बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दनीय योजना के लिए जागरूकता अभियान चलाया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ​)। एनआईटी-2 ब्लाक में डब्ल्यूसीडीपीओ विमलेश कुमारी के नेतृत्व में एनआईटी-2 ब्लाक के क्षेत्र में बेटी बचाओ बेटी पढाओं को लेकर विशाल रैली निकाली गयी व साथ ही साथ एनआईटी-2 ब्लाक की महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दनीय योजना का लाभ लेने व गर्भवती महिलाओं को जलद से जल्द आंगनवाडियो में नाम दर्ज कराने के लिए जागरूक किया गया।
इस अवसर पर विमलेश कुमारी डब्लयूसीडीपीओ ने रैली के दौरान लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज में बेटा-बेटी को बिल्कुल समान दर्जा देना चाहिए। क्योकि आज हमारी बेटिया किसी भी क्षेत्र में बेटो से कम नहीं है। हर कार्य क्षेत्र में बेटियों बेओ के साथ मिलकर समाज को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण येागदान दे रही है। उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दनीय योजना के बारे में भी अवगत कराया एवं इस योजना का लाभ उठाने की अपील की। इन रैलियों व जागरूकता कार्यक्रमों में सुपरवाईजर स्मिता धीमान, सुनीता नागर, रेनू चौधरी ने अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *