फरीदाबाद।समाज के पिछड़े वर्ग की मदद करने में स्लेजहैमर फाउंडेशन द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है। इसी कड़ी में फाउंडेशन ने सेक्टर-20बी स्थित कृष्णा नगर के माता वैष्णो देवी मंदिर में नववर्ष के उपलक्ष में कपड़े वितरित किए। इस कार्यक्रम में करीब 600 जरूरतमंदों को कपड़े बांटे गए। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में स्लेजहैमर ऑयल टूल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जीएम भारत गुप्ता और स्लेजहैमर फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप मोहंती मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस दौरान मौके पर कालोनी के प्रधान तुलसी भी मौजूद थे। कपड़ा वितरण कार्यक्रम बुजुर्ग महिला को कपड़े देकर शुरू किया गया।जानकारी के मुताबिक स्लेजहैमर फाउंडेशन द्वारा कृष्णा नगर में नववर्ष के आगमन पर कपड़े बांटे। इस मौके पर स्लेजहैमर कम्पनी के जीएम भारत गुप्ता और स्लेजहैमर फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप मोहंती मुख्य रूप से मौजूद रहे। लोगों ने इस कार्य को काफी सराहा तो वहीं बुजुर्गों ने फाउंडेशन के अध्यक्ष और सदस्यों को अशीर्वाद दिया। इस मौके पर स्लेजहैमर कम्पनी के जीएम भारत गुप्ता ने कहा कि वह स्लेजहैमर फाउंडेशन द्वारा आयोजित वस्त्र वितरण में शामिल होकर गर्व महसूस कर रहे हैं। अध्यक्ष प्रदीप मोहंती ने यह बहुत बेहतर मुहिम शुरू की है। लोगों को इस मुहिम का हिस्सा जरूर बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे भी अच्छा लगा कि मैं जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर वस्त्र वितरित कर रहा हूं। वहीं स्लेजहैमर फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप मोहंती ने कहा कि फाउंडेशन का यह वस्त्र वितरण कार्यक्रम सालभर जारी रहेगा। लोगों को इसके लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद करने से मन को खुशी मिलती है। दूसरों की मदद करने वाले ही सही मायने में गरीबों के शुभचिंतक होते हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा सच्ची सेवा है। इसलिए हम सभी को गरीबों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करना एवं उनकी मदद करना ही स्लेजहैमर फाउंडेशन का उद्देश्य है। समाज में अमीर- गरीब के बीच इतनी दूरी बन गई है कि उसे भरने के लिए सभी लोगों को आगे आना पड़ेगा।
Related Posts
Talent Hunt 2020, an Inter State Dance Competition was organised by Shri Natraj Nritya Academy
Faridabad(Vinod Vaishnav ) | Talent Hunt 2020, an Inter State Dance Competition was organised by Shri Natraj Nritya Academy at…
जेलों में बंद कैदियों की पैरोल को आसान बनाने को लेकर डीजीपी जेल को दिया शांडिल्य ने ज्ञापन
शांडिल्य ने की हरियाणा में जेल अधीक्षकों को वर्दी व बैल्ट अलॉट करने की मांग,गर्मी व सर्दी में बंदियो व…
फरीदाबाद पुलिस द्वारा गत रात्रि में अपराधों पर अंकुश लगाने व शरारती तत्व और अपराधियों की धरपकड़ के लिय चलाया नाइट डोमिनेशन चेकिंग अभियान
( विनोद वैष्णव/ ब्रजेश भदौरिया )।फरीदाबाद: पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो के आदेशानुसार 10/11 मार्च…