फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : ग्रेटर फरीदाबाद स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में लोहड़ी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल सुरजीत खन्ना सहित तमाम स्कूल के स्टाफ सदस्य अध्यापक व कर्मचारी मौजूद रहे ।
इस खास अवसर प्रिंसिपल सुजीत खन्ना ने कहां कि लोहड़ी मिलकर खुशियां बांटने का त्योहार है। पहले कुछ ही राज्यों जैसे हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली आदि में मनाया जाता था, लेकिन बढ़ते ट्रेंड और खुशी को बाटने के लिए देश के अन्य हिस्सों में भी लोग इस त्योहार को मनाने लगे। उन्होंने कहां कि हमें हर त्योहार को खुशी के साथ मनाने चाहिए।
इस मौके पर प्रिंसिपल सुजीत खन्ना ने सभी को लोहड़ी की बधाई देते हुए लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित की तथा सभी की सुख शांति समृद्धि की कामना करते हुए अरदास की की लोहड़ी की अग्नि में सभी बुराइयों का नाश हो । उन्होंने कहा कि भारतीय त्योहार भारत की संस्कृति को दर्शाते हैं और यह हमारे देश की विशेषता है कि यहां चाहे लोहड़ी हो या मकर संक्रांति होली हो या दिवाली या अन्य कोई त्यौहार सभी वर्ग के लोग धूमधाम से भाईचारे के साथ त्यौहार मनाते हैं जो भारत की अनेकता में एकता को दर्शाता है । इस मौके पर लोहड़ी की अग्नि में प्रसाद चढ़ाते हुए सभी को प्रसाद का वितरण भी किया गया।