उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, विधायक नैना चौटाला सहित मंत्रियों ने किया मेले का अवलोकन :-जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया

Posted by: | Posted on: February 8, 2023

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। सूरजकुंड मेें चल रहे 36वें हस्तशिल्प मेले में आज हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला एवं उनकी माता व बाढडा से विधायक नैना चौटाला, प्रदेश के श्रम मंत्री अनूप धानक व प्रदेश के पंचायत राज मंत्री देवेंद्र बबली का आगमन हुआ। इस दौरान जननायक जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश युवा अध्यक्ष रविंद्र सागवान, फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया, नलिन हुड्डा, अजय भड़ाना, दीपक चौधरी, अब्दुल सत्तार खंदावली, गजेंद्र भड़ाना, संजय अब्बास, किशन कपासिया, डॉ धर्मवीर, रमेश प्याला, टीपू व सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व विधायक नैना चौटाला सहित अन्य मंत्रियों व जजपा नेताओं ने मेले का भ्रमण कर मेले का अवलोकन किया। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कहा कि, मेले हमारी विरासत है और सूरजकुंड का यह मेला हरियाणा की माटी से जुड़ा है और इस मेले में आकर वह बेहद आनंदित महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि मेले में न केवल देश बल्कि विदेशी शिल्पिकारों को भी मंच मिलता है, जिसके माध्यम से वह अपने उत्पादों देश-विदेश में प्रचार प्रसार कर सकते हैं। श्री चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार हर वर्ष इस मेले को अत्याधुनिक व आकर्षण बनाने के लिए प्रयासरत है। इस मौके पर विधायक नैना चौटाला ने भी मेले की कई स्टॉलों का भ्रमण करके शिल्पकारों से बातचीत की।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *