एम.वी.एन. विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी में 5 दिवसीय हैंड्स ऑन वर्कशॉप का आयोजन ।

एम.वी.एन. विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, स्कूल ऑफ अलाएड हेल्थ साइंस में डॉ. स्वाति चित्रांशी, हेड डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी (तत्वधान) एवं महेश सिंह दानु, हेड स्कूल ऑफ अलाएड हेल्थ साइंस, के सहतत्वधान मे 5 दिवसीय हैंड्स ऑन वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमे पलवल डिस्ट्रिक्ट के विभिन्न गाँव से पीने के पानी के सैंपल एकत्रित कर प्रयोगशाला में उसकी गुणवत्ता की जांच की गयी एवं  विशेष अतिथियो डॉ. ब्रज किशोर उपाध्याय, डायरेक्टर, नागाजी सेवा संस्थान द्वारा जल संरक्षण एवं डॉ. श्याम अकाशे, डीन इंटर नेशनल, आई. टी. एम. विश्व विद्यालय, द्वारा अनुसंधान के महत्व की जानकारी छात्रों को दी गयी। कार्यक्रम का आरंभ, मुख्य अतिथि  डॉ. जे. वी. देसाई कुलपति एम.वी.एन. विश्वविद्यालय, डॉ. राजीव रतन, कुलसचिव, एम.वी.एन. विश्वविद्यालय द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं छात्रों को वर्कशॉप के उद्देश्य से संबोधित कर किया गया। वर्कशॉप मे एम.वी.एन. विश्वविद्यालय एवं विभिन्न कॉलेज के 150 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम की सफलता में स्कूल ऑफ अलाएड हेल्थ साइंस के डॉ. श्रीवर्धन धीमान, डॉ. चेतन चौहान, रजनिश कुमार, नीरज शर्मा, रितिका जग्गी, हिमानी रावत, आरती शर्मा, श्याम सिंह, किशन कुमार, अशोक कुमार, शीतल भोला, गुरुलाल सिंह एवं छात्रों ने विशेष योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *