फरीदाबाद
पहला स्लेजहैमर विंटर कप अंडर-12 का फाईनल मैच रॉयल क्रिकेट अकादमी टीम और विजय यादव क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ। यह मैच सेक्टर-86 स्थित स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड पर खेला गया। मैच में मुख्यातिथि के रूप में सेक्टर-24 स्थित स्टेमफोर्ड कम्पनी के चीफ सीएमडी केसी मोहंती और विशिष्ठ अतिथि के रूप में पायनियर के सम्पादक प्रवीण मोहंती के अलावा लवित होटल के एमडी अनिल, ओम क्रिएशन के एमडी योगेश, बीजेपी के खेल उपाध्यक्ष निर्वाण अत्री मुख्य रूप से मौजूद रहे। मुख्यातिथि और विशेष अतिथियों ने प्रथम स्लेजहैमर विंटर कप टुर्नामेंट की ट्राफी रॉयल क्रिकेट अकादमी की टीम को सौंपी।
मैच में रॉयल क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें रॉयल क्रिकेट अकादमी की तरफ से 40 ओवर के इस मैच में 9 विकेट के नुकसान पर टीम ने 174 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जिसमें बल्लेबाज खिलाडी कबीर आनंद मंगला ने 66 गेंदो पर 8 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए। वहीं कृष ने 55 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 39 रन बनाए। विजय यादव अकादमी के बल्लेबाज सोनित सैनी ने 4 विकेट लिए। वहीं अदित्य वीर सिंह ने 2 विकेट लिए। रूद्र भाटिया और विशेष शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए विजय यादव क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाज 30.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर केवल 96 रन ही बना सके। जिसमें अक्षय चंदीला ने 60 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 34 रन बनाए। वहीं रॉयल अकादमी के गेंदबाज आयुष राजपुर ने 4 विकेट लिए। एकांश कौशिक, कबीर आनंद मंगला और प्रथम वशिष्ठ ने 1-1 विकेट लिया। अंत में प्रथम स्लेजहैमर विंटर कप टुर्नामेंट की ट्राफी रॉयल क्रिकेट अकादमी ने जीत ली। वहीं मैन ऑफ द मैच का खिताब आयुष राजपुत को और फाईटर ऑफ द मैच का खिताब सोनित को दिया गया।