पलवल(विनोद वैष्णव ) | एनजीएफ डिग्री कॉलेज द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर अंतर जिला विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया! इस अवसर पर फरीदाबाद जिले तथा पलवल जिले के अनेक कॉलेजों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया! उन्होंने मॉडल के द्वारा प्रदर्शनी में हिस्सा लिया जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा से सभी उपस्थित अतिथियों तथा अध्यापकों को विस्तार से समझाया तथा आज के वर्तमान समय में जैविक खेती तथा इसकी उपयोगिता तथा प्लास्टिक उपयोग के बचाव के बारे में विस्तार से बताया!एनजीएफ कॉलेज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लैब के द्वारा विज्ञान के विद्यार्थियों को हमेशा से ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है!एनजीएफ कॉलेज के सीईओ श्री अश्विनी प्रभाकर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी! इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सुनिधि प्राचार्य गर्ल्स कॉलेज उपस्थित थी!निदेशक डॉ शरद कौशिक ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा पुरस्कार वितरण किया!
