MVN विश्विद्यालय में बड़े ही हर्षोल्लास से वार्षिक उत्सव का आयोजन

Posted by: | Posted on: April 11, 2023

होडल ( विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्विद्यालय में 10 अप्रैल को बड़े ही हर्षोल्लास से इनविशेज 2023 वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने खूब आनंद लिया। उत्सव का आरंभ विश्विद्यालय के कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग, उपकुलपति डॉक्टर एन पी सिंह, कुलसचिव डॉक्टर राजीव रतन ने दीप प्रज्ज्वलित करके सरस्वती वंदना के साथ किया। इसमें विश्विद्यालय के विधार्थियों के साथ साथ अन्य विभिन्न कॉलेजों, विश्विधालयों, महाविद्यालयों के विधार्थियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसमें विभिन्न प्रतियोगिता एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, फैशन शो, नुक्कड़ नाटक, टैटू बनाना, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, रंगोली, म्यूजिकल कुर्सी, फेस पेंटिंग, बेस्ट सेल्फी, नेल आर्ट, शायरी, मिमिक्री, क्विज इत्यादि का आयोजन किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं का बाहर से आए विद्यार्थियों ने बहुत आनंद लिया। अंत में उत्सव का मुख्य केंद्र बिंदु एकाग्रा बैंड रहा जिसने 10 अप्रैल की शाम को एमवीएन विश्विद्यालय में समां बाध दिया। बैंड के कार्यकर्ताओं ने सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया और विद्यार्थियों ने इसका जमकर मजा लिया। रोहित शर्मा को मिस्टर इनविशेज और गीतांजलि को मिस इनविशेज के पुरुस्कार से नवाजा गया। देवेश को मिस्टर इवनिंग और चारू को मिस इवनिंग के पुरुस्कार से नवाजा गया। विश्विद्यालय की प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा, कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग, उपकुलपति डॉक्टर एन पी सिंह, कुलसचिव डॉक्टर राजीव रतन ने इसकी जमकर तारीफ की और इस उत्सव का कार्य भार संभालने वाली टीम का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा की इस प्रकार के वार्षिक उत्सव केवल विद्यार्थियों का मनोरंजन ही नही करते बल्कि विद्यार्थियों में प्रतियोगिता की भावना को बढ़ावा देते हैं। इसके साथ ही साथ मंच पर अपनी कला प्रदर्शन करने का मौका भी देते हैं। इस उत्सव के दौरान सभी अध्यापक गन, गैर अध्यापक गन, सभी विद्यार्थियों सहित उपस्थित रहे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *