मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निवास चंडीगढ़ पर जा कर गांव में की गई घोषणाओं के बारे में धन्यवाद करने पहुंचे बंचारी गांव के सरपंच सीताराम नंबरदार एवं अन्य ग्रामीणवासी एवं बातचीत में सीएम ने घोषणाओं को पूरा करने का आश्वासन दिया साथ ही सरपंच सीताराम नंबरदार की सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार रात्रि में मुख्यमंत्री ने अपने साथ अपने निवास पर रात्रि भोज भी कराया गया
