CBSE ने कक्षा बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसमें तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल का कक्षा बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा

Posted by: | Posted on: 11 months ago

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | सी.बी.एस.ई. ने कक्षा बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसमें तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल का कक्षा बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के 111 बच्चों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी, जिसमें से 16 छात्रों ने मैरिट लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया। कला संकाय की जिया शर्मा ने सर्वाधिक अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया।बारहवीं कक्षा के विज्ञान संकाय में आयुष ने 89%, धीरज ने 89%, मौसमी ने 88%, अजाज ने 87%, अंकित ने 87%, केशव ने 85% अंक प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय में गुड़िया ने 90%, अनुराग ने 90%, भूमि ने 89%,देवराज ने 88%, प्रकाश राय ने 88%, हिमांशु ने 88%, आर्यन तिवारी ने 85% अंक प्राप्त किए। कला संकाय में जिया ने 90%, सुप्रिया ने 89%, कनुप्रिया ने 88% अंक प्राप्त किए। सुप्रिया व प्रियांशी ने अंग्रेजी विषय में सर्वाधिक अंक 97 प्राप्त किए। प्रीतिका ने अंग्रेजी में 96 अंक प्राप्त किए। इकोनॉमिक्स में देवराज शर्मा ने 96 अंक प्राप्त किए। अकाउंट्स व बिजनेस में भूमिका ने 99 तथा 96 अंक प्राप्त किए। इतिहास में जिया शर्मा ने 95 अंक प्राप्त किए। केमिस्ट्री में मौसमी ने 93 अंक प्राप्त किए। वेब एप्लीकेशन में आयुष ने 99 वह धीरज ने 98 अंक प्राप्त किए। गणित में आयुष ने 95 अंक प्राप्त किए। शारीरिक शिक्षा में कनुप्रिया ने 94 अंक प्राप्त किए। राजनीति शास्त्र में कनुप्रिया और जिया ने 93 अंक प्राप्त किए। बाकी सभी विद्यार्थियों ने भी अच्छे अंक प्राप्त करके सफलता हासिल की है। विद्यालय के डायरेक्टर कमल सिंह तंवर जी, चेयरमैन हिमांशु तंवर जी तथा उप प्रधानाचार्या राधा चौहान जी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विद्यालय की प्रधानाचार्या रंजना सोबती जी ने विद्यार्थियों को तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर अध्यापकों, छात्रों और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में सफलता पूर्ण कदम बढ़ाने की कामना की।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *