फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | सी.बी.एस.ई. ने कक्षा बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसमें तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल का कक्षा बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के 111 बच्चों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी, जिसमें से 16 छात्रों ने मैरिट लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया। कला संकाय की जिया शर्मा ने सर्वाधिक अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया।बारहवीं कक्षा के विज्ञान संकाय में आयुष ने 89%, धीरज ने 89%, मौसमी ने 88%, अजाज ने 87%, अंकित ने 87%, केशव ने 85% अंक प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय में गुड़िया ने 90%, अनुराग ने 90%, भूमि ने 89%,देवराज ने 88%, प्रकाश राय ने 88%, हिमांशु ने 88%, आर्यन तिवारी ने 85% अंक प्राप्त किए। कला संकाय में जिया ने 90%, सुप्रिया ने 89%, कनुप्रिया ने 88% अंक प्राप्त किए। सुप्रिया व प्रियांशी ने अंग्रेजी विषय में सर्वाधिक अंक 97 प्राप्त किए। प्रीतिका ने अंग्रेजी में 96 अंक प्राप्त किए। इकोनॉमिक्स में देवराज शर्मा ने 96 अंक प्राप्त किए। अकाउंट्स व बिजनेस में भूमिका ने 99 तथा 96 अंक प्राप्त किए। इतिहास में जिया शर्मा ने 95 अंक प्राप्त किए। केमिस्ट्री में मौसमी ने 93 अंक प्राप्त किए। वेब एप्लीकेशन में आयुष ने 99 वह धीरज ने 98 अंक प्राप्त किए। गणित में आयुष ने 95 अंक प्राप्त किए। शारीरिक शिक्षा में कनुप्रिया ने 94 अंक प्राप्त किए। राजनीति शास्त्र में कनुप्रिया और जिया ने 93 अंक प्राप्त किए। बाकी सभी विद्यार्थियों ने भी अच्छे अंक प्राप्त करके सफलता हासिल की है। विद्यालय के डायरेक्टर कमल सिंह तंवर जी, चेयरमैन हिमांशु तंवर जी तथा उप प्रधानाचार्या राधा चौहान जी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विद्यालय की प्रधानाचार्या रंजना सोबती जी ने विद्यार्थियों को तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर अध्यापकों, छात्रों और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में सफलता पूर्ण कदम बढ़ाने की कामना की।
Related Posts
बी0 के0 स्कूल में धूमधाम से मनी जन्माष्ठमी
पलवल( विनोद वैष्णव )|शिव विहार पलवल स्थितबी0 के0 सी0 सै0स्कूल ने जन्माष्ठमी की पूर्व वेला पर जन्माष्ठमी महोत्सव बड़ी धूम.धाम…
रावल इंस्टीट्यूशंस में रक्तदान शिविर का आयोजन
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : रावल इंस्टीट्यूशंस ने लायंस क्लब फरीदाबाद डैफोडिल के सहयोग से रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। डायरेक्टर, आर.आई.ई.टी ने लायंस क्लब फरीदाबाद डैफोडिल के गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। आर.आई.एम के डायरेक्टर डॉ राजेश तिवारी ने छात्रों,फैकल्टी और स्टाफ को नेक के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा रक्तदान सबसे अच्छा दान है जो हर व्यक्ति कर सकता है । शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब फरीदाबाद के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल अरोड़ा की उपस्थिति ने शोभा बढ़ाई। उन्होंने अपने संबोधन में रक्तदान के लिए योगदान देने के प्रयास…
सतयुग दर्शन विद्यालय के प्रांगण में जन्माष्टमी की पावन वेला पर जन्माष्टमी उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।
जन्माष्टमी उत्सव में छात्रों ने किया सांस्कृतिक प्रस्तुति करणआज दिनांक 30-8-21को सतयुग दर्शन विद्यालय के प्रांगण मेंजन्माष्टमी की पावन वेला…