गुरुग्राम (विनोद वैष्णव ) | ब्लू बेल्स स्कूल गुरग्राम सेक्टर 4 की कक्षा 12वीं का शानदार परीक्षा परिणाम

Posted by: | Posted on: 11 months ago

गुरुग्राम (विनोद वैष्णव ) | ब्लू बेल्स स्कूल गुरग्राम सेक्टर 4 की कक्षा 12वीं का शानदार परीक्षा परिणाम

‘‘कामयाब होने के लिए, अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है।
लोग तो पीछे तब आते हैं, जब हम कामयाब होने लगते हैं।’’
ब्ल्यू बैल्स मॉडल स्कूल सै०-4, गुरुग्राम की सी.बी.एस.ई. 2022-23 बारहवीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा । कुल 172 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और सभी विद्यार्थी अच्छे अंकों से उतीर्ण हुए।
अनुराग सांगवान ने 98.4% अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर सफलता अर्जित की। नॉन मैडिकल में अनुराग सांगवान ने 98.5% बैस्ट फोर अंक पाए।
अनुराग सांगवान ने सम्पूर्ण भारत में अमिट छाप छोड़ी। उसने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (NDA) 2022 में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया।

स्ट्रीम
छात्र का नाम
बैस्ट फोर
बैस्ट फाइव


मैडिकल में शिवांगी पटनी ने 92% अंक लेकर अपना वर्चस्व कायम रखा।
हयूमैनिटी में देविशी अग्रवाल ने 96.8% अंक लेकर प्रथम स्थान पाया। कॉमर्स में सत्या गुप्ता ने 97.6% अंक प्राप्त कर अपना परचम लहराया। कुल विद्यार्थियों में से 66 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। ब्ल्यू बैल्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स की निदेशिका डॉ० सरोज सुमन गुलाटी ने और प्रधानाचार्या श्रीमती अल्का सिंह ने सभी छात्रों एवं अध्यापकों को हार्दिक शुभ-कामनाएँ दी । सचमुच बच्चों ने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया।

नॉन मैडिकल

अनुराग सांगवान
98.5%
98.4%

कॉमर्स
सत्या गुप्ता
98.2%
97.6%

हयूमैनिटी
देविशी अग्रवाल
97.2%
96.8

मैडिकल
शिवांगी पटनी
94%

92%





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *