जींद रैली को लेकर पृथला क्षेत्र में नयनपाल रावत के साथ युवाओं ने की बाईक रैली की रिहर्सल

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। आगामी 15 फरवरी को जींद मेें आयोजित च्युवा हुंकार रैलीज् आगामी 2019 की पटकथा लिखेगी और इस रैली से स्पष्ट हो जाएगा कि देश व प्रदेश में एक बार फिर जनता भाजपा के रुप में भय-भष्टाचारमुक्त सरकार चुनेगी और यह रैली हरियाणा के इतिहास में अब तक की सबसे सफल राजनैतिक रैली साबित होगी और इस रैली में प्रदेशभर के कोने-कोने से आकर हजारों लोग मनोहर सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो पर अपने विश्वास की मोहर लगाएंगे। उक्त वक्तव्य भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा प्रत्याशी नयनपाल रावत ने सेक्टर-15 स्थित कार्यालय पर पृथला विधानसभा क्षेत्र से मोटरसाइकिलों के काफिले पर सवार होकर आए सैकड़ों युवाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। श्री रावत ने कहा कि यह रैली अभूतपूर्व होगी और इस रैली में समाज की छत्तीस बिरादरियों सहित जाट समाज के लोग भी बढ़चढकऱ हिस्सा लेंगे। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कुछ असामाजिक तत्व जाट आरक्षण के नाम पर प्रदेश का माहौल बिगाडऩा चाहते है परंतु ऐसे उपद्रवियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। नयनपाल रावत ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश में मनोहर लाल सरकार देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए पूरी तरह से कृतसंकल्पित है और भ्रष्टाचार रुपी इस दीमक का पूरी तरह से खात्मा किया जाएगा। श्री रावत ने विपक्षी पार्टियों पर हल्ला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में जहां इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला जेल में सजा काट रहे है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी आने वाले समय में भ्रष्टाचार के कारण जेल जाएंगे। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार की पारदर्शी नीति से बौखला विपक्षी आए दिन अर्नगर्ल बयानबाजी करके सरकार की छवि को धूमिल करने का असफल प्रयास कर रहे है। परंतु जनता ऐसे लोगों के बहकावे में कतई आने वाली नहीं है और वह भली भांति समझती है कि प्रदेश में मनोहर सरकार में पारदर्शी सिस्टम से ही विकास संभव है। इस मौके पर पृथला विधानसभा क्षेत्र से करीब 200 युवाओं ने जींद रैली में बाईकों सहित शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया और श्री रावत ने सभी युवाओं को न केवल यातायात के नियमों की जानकारी दी बल्कि उन्हेें हैल्मेट वितरित कर उनकी सुरक्षा पूरी तरह से पुख्ता की। इसके उपरांत भी क्षेत्र से युवाओं का जोश रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कम न हुआ और लम्बी कतारों में खड़े होकर युवा रजिस्ट्रेशन के लिए तैयार रहे। इसके उपरांत सैकड़ों बाईकों के काफिले के साथ नयनपाल रावत ने रैली के लिए करीब 10 किलोमीटर का रिहर्सल किया और सभी युवाओं को यातायात नियमों के तहत मोटरसाइकिलें चलाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर श्रीपाल डागर पूर्व सरपंच, सुरेंद्र तेवतिया ब्लाक मेम्बर अलावलपुर, नीटू हुड्डा दयालपुर, धर्मपाल हुड्डा, पूर्व सरपंच दानी, गिर्राज अत्री पूर्व सरपंच मोहना, डिप्टी डिंडे सहराला, विस्तारक शेर सिंह आर्य, सुभाष डागर, देवेंंद्र तंवर पृथला, राहुल रावत, महेश भाटी ब्लाक मेम्बर, धीरज त्यागी मंडल अध्यक्ष सीकरी, ताराचंद कालीरमण, रामबाबू तेवतिया, नरेश यादव, सतबीर सरपंच अलावलपुर, सोहनपाल सरपंच ककडीपुर, संदीप पन्हेडा, उदय प्रजापत, लोकेश फौगाट, गजेंद्र रावत, मनोज कौशिक, अरविंद त्यागी, सोनू पंडित, सुंदर मांदकौल, सागर बहबलपुर, राजकुमार सरपंच महमदपुर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *