फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। आगामी 15 फरवरी को जींद मेें आयोजित च्युवा हुंकार रैलीज् आगामी 2019 की पटकथा लिखेगी और इस रैली से स्पष्ट हो जाएगा कि देश व प्रदेश में एक बार फिर जनता भाजपा के रुप में भय-भष्टाचारमुक्त सरकार चुनेगी और यह रैली हरियाणा के इतिहास में अब तक की सबसे सफल राजनैतिक रैली साबित होगी और इस रैली में प्रदेशभर के कोने-कोने से आकर हजारों लोग मनोहर सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो पर अपने विश्वास की मोहर लगाएंगे। उक्त वक्तव्य भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा प्रत्याशी नयनपाल रावत ने सेक्टर-15 स्थित कार्यालय पर पृथला विधानसभा क्षेत्र से मोटरसाइकिलों के काफिले पर सवार होकर आए सैकड़ों युवाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। श्री रावत ने कहा कि यह रैली अभूतपूर्व होगी और इस रैली में समाज की छत्तीस बिरादरियों सहित जाट समाज के लोग भी बढ़चढकऱ हिस्सा लेंगे। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कुछ असामाजिक तत्व जाट आरक्षण के नाम पर प्रदेश का माहौल बिगाडऩा चाहते है परंतु ऐसे उपद्रवियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। नयनपाल रावत ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश में मनोहर लाल सरकार देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए पूरी तरह से कृतसंकल्पित है और भ्रष्टाचार रुपी इस दीमक का पूरी तरह से खात्मा किया जाएगा। श्री रावत ने विपक्षी पार्टियों पर हल्ला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में जहां इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला जेल में सजा काट रहे है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी आने वाले समय में भ्रष्टाचार के कारण जेल जाएंगे। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार की पारदर्शी नीति से बौखला विपक्षी आए दिन अर्नगर्ल बयानबाजी करके सरकार की छवि को धूमिल करने का असफल प्रयास कर रहे है। परंतु जनता ऐसे लोगों के बहकावे में कतई आने वाली नहीं है और वह भली भांति समझती है कि प्रदेश में मनोहर सरकार में पारदर्शी सिस्टम से ही विकास संभव है। इस मौके पर पृथला विधानसभा क्षेत्र से करीब 200 युवाओं ने जींद रैली में बाईकों सहित शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया और श्री रावत ने सभी युवाओं को न केवल यातायात के नियमों की जानकारी दी बल्कि उन्हेें हैल्मेट वितरित कर उनकी सुरक्षा पूरी तरह से पुख्ता की। इसके उपरांत भी क्षेत्र से युवाओं का जोश रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कम न हुआ और लम्बी कतारों में खड़े होकर युवा रजिस्ट्रेशन के लिए तैयार रहे। इसके उपरांत सैकड़ों बाईकों के काफिले के साथ नयनपाल रावत ने रैली के लिए करीब 10 किलोमीटर का रिहर्सल किया और सभी युवाओं को यातायात नियमों के तहत मोटरसाइकिलें चलाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर श्रीपाल डागर पूर्व सरपंच, सुरेंद्र तेवतिया ब्लाक मेम्बर अलावलपुर, नीटू हुड्डा दयालपुर, धर्मपाल हुड्डा, पूर्व सरपंच दानी, गिर्राज अत्री पूर्व सरपंच मोहना, डिप्टी डिंडे सहराला, विस्तारक शेर सिंह आर्य, सुभाष डागर, देवेंंद्र तंवर पृथला, राहुल रावत, महेश भाटी ब्लाक मेम्बर, धीरज त्यागी मंडल अध्यक्ष सीकरी, ताराचंद कालीरमण, रामबाबू तेवतिया, नरेश यादव, सतबीर सरपंच अलावलपुर, सोहनपाल सरपंच ककडीपुर, संदीप पन्हेडा, उदय प्रजापत, लोकेश फौगाट, गजेंद्र रावत, मनोज कौशिक, अरविंद त्यागी, सोनू पंडित, सुंदर मांदकौल, सागर बहबलपुर, राजकुमार सरपंच महमदपुर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Related Posts
अकाली दल हरियाणा में लडेगा लोकसभा और विधानसभा के चुनाव : शरणजीत सोंथा
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। हरियाणा में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों की गहमा-गहमी शुरू हो गई, जिसको लेकर…
थ्रोम्बोलिसिस तकनीक से मेट्रो अस्पताल में 400 स्ट्रोक मरीजों को मिला नया जीवन : डा. रोहित गुप्ता
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । वल्र्ड स्ट्रोक डे की पूर्व संध्या पर सेक्टर-16ए स्थित मेट्रो अस्पताल में एक जागरुकता सेमिनार का…
लक्ष्य की फरीदाबाद टीम ने ” लक्ष्य गाँव गाँव की ओर” अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन गाँव समयपुर में किया
विनोद वैष्णव | लक्ष्य की फरीदाबाद टीम ने ” लक्ष्य गाँव गाँव की ओर” अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन हरियाणा के जिला फरीदाबाद के गाँव समयपुर में किया | जिसमे लगभग दस गाँवो के लोगो ने विशेषतौर से महिलाओ व् युवाओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया लक्ष्य की हरियाणा कमाण्डर कविता जाटव ने महापुरुषों को नमन कियातथा कैडर कैम्प में महिलाओ की अच्छी उपस्तिथि पर खुसी जाहिर करते हुए उनकाधन्यवाद किया | कविता जाटव ने कहा की बहुजन समाज के आंदोलन के लिए महिलाओ व् युवाओ को आगे आना होगा | उन्होंने कहा कि लक्ष्य देश में पहला संगठन है जो महिलाओ को नेतृत्व लिए तैयार कर रहा है और लक्ष्य का यह प्रयोग अच्छे स्तर पर सफल भी हो रहा है | उन्होंने बताया कि लक्ष्य कीकमांडर शोषण के खिलाफ सडको पर भी उतर रही है और बहुजन समाज को जागरूक करने के लिए गाँव गाँव जा रही है | उन्होंने लक्ष्य द्वारा 8 अप्रैल कोलखनऊ में आयोजित ” बहुजन भागीदारी महारैली” में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील भी की लक्ष्य कमांडर मिलाप सिंह ने कहा कि आजादी के 70 वर्षो के बाद भी बहुजन समाज को उनके अधिकार नहीं मिल पाए है | उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए कहाकि देश भर में बहुजनो पर आये दिन अमानवीय घटनाये होती रहती है और जब इन घटना पर सरकार अपनी चुप्पी साध लेती है तब और भी कष्टकारी होजाता है | उन्होंने सरकारों में बैठे बहुजन समाज के नेताओ पर प्रहार करते हुए कहा कि ये नेता भी बहुजन समाज के अधिकारों के लिए व् उन पर हो रहेअत्याचारों पर अपना मुँह तक नहीं खोलते है जोकि बहुत दुखद है लक्ष्य कमांडर पुष्पा नेहरा ने बहुजन समाज व् महिलाओ के उत्थान में बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के योगदान की विस्तार से चर्चा की | उन्होंनेबच्चो की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ही बहुजन समाज अपनी बिगड़ी को बना सकता है अतं हमें अपने बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा देनीहोगी लक्ष्य के एन.सी.आर. प्रभारी गंगा लाल गौतम ने लक्ष्य के कार्यो व् उद्देश्यों को विस्तार से समझाया | उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को अपनी सामाजिकजड़ो को मजबूत करना होगा ताकि वो अपने अधिकारों को प्राप्त कर सके | लक्ष्य कमांडर शंकर लाल, नीरज नारहवाल, धर्मेंद्र कुमार, दौलत राम बौद्ध, अशोक नेहरा, मायावती व् हरीश