पलवल( विनोद वैष्णव )। प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य मास्टर पूर्णलाल का शनिवार को निधन हो गया। उनके निधन पर पार्टी में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मास्टर पूर्णलाल पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। शनिवार दोपहर सवा तीन बजे उन्होंनें अंतिम सांस ली। रविवार सुबह आठ बजे उनके पैतृक गांव मर्रोली (होडल) में अंतिम संस्कार किया।स्वर्गीय मास्टर पूर्णलाल के निधन पर परिवार को सांत्वना देने मु यमंत्री के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला ने कहा कि स्वर्गीय मास्टर पूर्णलाल के विचारों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सादा जीवन उच्च विचार वाले मास्टर पूर्णलाल का दुनिया से चले जाना पार्टी के लिए क्षति है। उन्होंने पाटी के लिए अपना जीवन लगा दिया। प्रदेश में बीजेपी को मजबूत करने में उनका बड़ा हाथ रहा। उन्होंने दूर-दराज जाकर पार्टी की नीतियों का गुणगान कर लोगों को भाजपा से जोड़ा। भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता व गांव के सैकड़ों व्यक्तियों ने सच्ची व गहरी संवेदना जताई। स्वर्गीय मास्टर पूर्णलाल ने 1992 में बीजेपी का दामन थामा था। 2005 में स्वर्गीय मास्टर पूर्णलाल ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा। उनके निधन का समाचार सुनकर भाजपा नेताओं को गहरा दुख पहुंचा। कई दिग्गज नेता उनके करीबी रहे।स्वर्गीय मास्टर पूर्णलाल के निधन पर प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, विधायक उदयभान, भाजपा पलवल जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरत, मंडलाध्यक्ष रामकिशन, गुरूकुल मंजावली के आचार्य जयकुमार, टूरिज्म विभाग सूरजकुंड के एडीएम राजपाल, सहायक सूचना जनसंपर्क अधिकारी (हरियाणा भवन दिल्ली) मुकेश धामा, पूर्व चेयरमैन ब्लॉक समिति मास्टर प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद खेमचंद, लेक्चरर जगमोहन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति दाह संस्कार में पहुंचे।
Related Posts
अग्रवाल पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ की होनहार छात्रा को 12वीं CBSE बोर्ड में शानदार प्रदर्शन करने पर चैयरमेन देवेंदर गुप्ता एवं दिनेश गुप्ता ने छात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया
अग्रवाल पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ की होनहार छात्रा को 12वीं सीबीएसई बोर्ड में शानदार प्रदर्शन करने पर चैयरमेन देवेंदर गुप्ता एवं…
जल ही जीवन के तहत अरावली इंटरनेशनल स्कूल के बच्चो ने चेताया
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|अरावली इंटरनेशनल स्कूल की ओर जल बचाओ अभियान के तहत विद्यार्थियों द्वारा साप्ताहिक जल सर्वेक्षण अभियान का…
एनटीपीसी ने वर्ष 2018-19 के लिए 268 बिलियन युनिट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य तय किया
नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )| भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी ने विद्युत मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन…