गुरुग्राम के ब्रह्म दत्त ब्लू बैल्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में स्थापित किए नए प्रतिमान

गुरुग्राम(विनोद वैष्णव ) | ब्रह्म दत्त ब्लू बैल्स स्कूल के छात्र.छात्राओं की खुशियों कोई ठिकाना न रहा। CBSE ने AISSCE 2022.2023का परिणाम घोषित कर दिया जिसमें विद्यालय की दसवीं विद्यार्थियों में छात्राओं ने सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना परचम लहराते हुए यह सिद्ध कर दिया कि लड़कियाँ किसी से कम नहीं हैं। दसवीं टापर्स छात्राओं से उनके भविष्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बड़े गर्व के साथ बताया कि हम अपने माता.पिता के सपनों को साकार करेंगे और अपने देश का नाम रौशन करेंगे। विद्यार्थियों के परिणाम से खुश होकर ब्लू बैल्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स की निदेशिका डॉक्टर सरोज सुमन गुलाटी जी ने विद्यार्थियों के उत्तम परिणाम के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया और नेक और इमानदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
दसवीं में सम्पूर्ण छात्रों की सहभागिता.125
उत्तीर्ण विद्यार्थी.125
विषयवार ए.1 ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थी.215
विषयवार डिस्टिंगसन प्राप्त करने वाले विद्यार्थी.581
औसत डिस्टिंगसन प्राप्त करने वाले विद्यार्थी.4ण्65
विद्यालय की दसवीं की छात्राहर्षिता कंडेलवाल ने 99ण्2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया
विषयवार . टापर्स
विज्ञान हर्षिता कंडेलवालए जाह्नवी यादव
100
सामाजिक विज्ञान
दिशिता गुप्ता

100

संस्कृत हर्षिता कंडेलवाल,रक्षिता भल्ला, गूहिका जोशी
100
आई टी गूहिका, दृष्टि गुप्ता, संचित गुप्ता 100
ए आई गौरी तनेजा, रक्षिता भल्ला, हर्षिता कंडेलवाल, खुशी मित्तल,समर्थ यादव,अहाना सिंहा,साक्षी सिंह,श्रेया अग्रवाल,विनय नारा,नील गुलिया, दक्ष यादव,विकास मान, स्पर्श श्रीवास्तव
100
अंग्रेज़ी हर्षिता कंडेलवाल, जाह्नवी यादव
98
गणित
गोरोचना गुप्ता
97
हिन्दी
भव्या झा 97

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *