फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर -79 में स्थित एमरॉल्ड कान्वेंट स्कूल की कक्षा बारहवीं का सीबीएसई परीक्षा का परिणाम शानदार रहा है। स्कूल के छात्र सूर्यावीर सिंह चंदीला ने कामर्स स्ट्रीम में 96 % अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सूर्यावीर सिंह ने सभी विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और अकाउंटेंसी विषय में पूरे 100 अंक प्राप्त करते हुए रिकॉर्ड कायम किया। सूर्यावीर सिंह चंदीला को एमरॉल्ड ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के चेयरमैन व स्कूल की प्रधानाचार्या सहित अन्य शिक्षकों ने बधाई दी। सूर्यावीर सिंह के पिता पंकज चंदीला ने अपने बेटे के शानदार प्रदर्शन पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि सूर्यावीर सिंह ने कड़ी मेहनत व लगन के अलावा स्कूल द्वारा दी गई बेहतरीन शिक्षा के कारण आज यह मुकाम हासिल किया है आज बेटे के शानदार प्रदर्शन से हमारा परिवार व समस्त बड़ौली ग्रामवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे है। उन्होंने स्कूल के चेयरमैन, प्रिंसिपल व सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया। सूर्यावीर सिंह चंदीला ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा एमरॉल्ड ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के चेयरमैन शील चंदीला, प्रधानाचार्य रेखा जेटली, क्लास टीचर पूनम हसीजा सहित अन्य सभी शिक्षकों को दिया।
Related Posts
“Camp Discovery” a unique summer programme by MADE EASY SCHOOL
Delhi ( Vinod Vaishnav ) | Summer is here! And it’s time for holidays and what best way to make…
वाईएमसीए यूनिवर्सिटी में होगी फिल्मों की स्क्रीनिंग
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में पहली बार इंडॉगमा फिल्म फेस्टिवल (IFF) के माध्यम से सिनेमा…
कैदियों के हाथो पर राखी बांध जेल की मिठाई ही खिला पाएंगी बहने
राखी,मिठाई ,पानी आदि रक्षा बंधन के सामान का प्रबंध करवाएगा जेल प्रशाशन हरियाणा