केंद्रीय विद्यालय सिख लाइन्स में वर्ष 1947 में विभाजन के दौरान हुए संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए आज विभाजन विभीषिका स्‍मृति दिवस मनाया गया

मेरठ | केंद्रीय विद्यालय सिख लाइन्स में वर्ष 1947 में विभाजन के दौरान हुए संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए आज विभाजन विभीषिका स्‍मृति दिवस मनाया गया lइस अवसर पर मुख्य अतिथि मनमोहन सिंह बाजवा , विशिष्ट अतिथि तरूण चोपड़ा एवम विशेष अतिथि अरूण वशिष्ठ ने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगों को याद किया उन्होंने कहा कि विभाजन के कारण लाखों लोग विस्थापित हुए और घृणा तथा हिंसा के कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवाई। इस अवसर पर प्राचार्य श्री नवल सिंह जी ने कहा कि यह दिन हमें सामाजिक विभाजन, वैमनस्य के जहर को दूर करने और एकता, सामाजिक सद्भाव तथा मानव सशक्तिकरण की भावना को और मजबूत करने की याद दिलाता रहेगा।बच्चों ने प्रिया भार्गव के निर्देशन में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी l इस अवसर पर सिम्मी सिंह एवम अजय कुमार के संयोजन से विभाजन विभीषिका से संबंधित चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई , कार्यक्रम का संचालन दिव्या कपूर ने किया , कार्यक्रम के अंत में उप प्राचार्य नीरज कुमार जी ने सभी का धन्यवाद किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *