जिला जेल फरीदाबाद पर 77 वें स्वतन्त्रता दिवस बहुत ही हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया

। श्री सतविन्द्र कुमार जेल अधीक्षक ने ध्वजारोहण किया व जेल गार्द के द्वारा सलामी दी गई। इस अवसर पर श्रीमती संयम मराठा जमना आटो इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, ग्रुप हैड निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व, नई दिल्ली बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। जेल अधीक्षक श्री सतविन्द्र कुमार द्वारा श्रीमति संयम मराठा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा जेल के अन्दर पौधारोपण किया गया। जेल अधीक्षक व मुख्य अतिथि द्वारा बन्दियों को सम्बोन्धित करते हुये आजादी के महत्व के बारे में बताया व देशहित में अच्छा कार्य करने के लिये प्रेरित किया गया। स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में जेल के अन्दर बन्दियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जेेल में बंद बन्दियों द्वारा देशभक्ति के गाने पर डांस की गई प्रस्तुती की गई जिसे मुख्य अतिथि द्वारा बहुत सराहा गया। मुख्य अतिथि द्वारा जेल के अनुशासन तथा साफ-सफाई व्यवस्था व बन्दियों के उत्थान के लिये जेल प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यो वं बन्दियों को दी जा रही सुविधाओं की सराहना की गई। जेल में बंद बन्दियों की जीवन शैली को बेहतर बनाने के लिये श्रीमति संयम मराठा ने जमना आटो इण्डस्ट्रीज की तरफ से निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत बन्दियों के लिये डांस ड्रेस, जूते, राष्ट्रीय ध्वज, फलदार पौधे व जलपान उपलब्ध करवाया गया। श्रीमति मराठा ने बन्दियों को खेलकूद, प्रौढ़ शिक्षा, पेंटिंग, संगीत आदि सीखने के लिये प्रोत्साहित किया तथा हर संभव मदद प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। जिस पर जेल अधीक्षक द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया व सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। महानिदेशक कारागार के आदेशानुसार स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर जेल प्रशासन द्वारा प्रत्येक बंदी तथा जेल स्टाफ को 4-4 लड्डू वितरित किये गये व जेल प्रशासन द्वारा बन्दियों के लिये विशेष भोजन की व्यवस्था भी की गई। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री सतविन्द्र कुमार के साथ श्री सुमित कुमार उप-अधीक्षक, श्री नवीन छिल्लर उप-अधीक्षक, जेल व जेल स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *