समानता के भाव को दर्शाते हुए मनाया गया डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस

डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस एक अनूठी पहल के साथ मनाया गया | महाविद्यालय के सफाई कर्मचारियों व् तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के साथ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सविता भगत और अन्य शिक्षकों ने ध्वजारोहण किया | डॉ. भगत ने संविधान के उस समानता के भाव को यहाँ दर्शाया जिसके अनुसार हर भारतीय को सविधान में समान दर्जा प्राप्त है | धव्जारोहण के उपरांत महाविद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट्स ने तिरंगे को सलामी देते हुए मार्चपास्ट किया | डॉ. सविता भगत ने अपने स्वतंत्रता दिवस के स्वागत वक्तव्य में कहा कि महाविद्यालय में हम सभी को सामान होते हुए भी अलग-अलग तरह के कार्यों को करना होता है | महाविद्यालय भी एक समाज को प्रस्तुत करता है जहाँ हम सभी को अपने-अपने निर्धारित कार्यों के निर्वहन की जिम्मेदारी मिली हुई है और हम सभी उनको अच्छे से करते भी हैं | उन्होंने इस बात को इंगित किया कि हमारा महाविद्यालय जो इतना स्वच्छ, सुन्दर व् हरा-भरा बना हुआ है वो इन्हीं कर्मचारियों के रोजाना के अथक प्रयासों का परिणाम है | हमें छात्रों को शिक्षण देने के लिए जो वातावरणीय ऊर्जा मिलती है वो इन्हीं लोगों के प्रयासों से मिलती है | इसलिए किसी विशिष्ठ व्यक्ति को आज स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि ना बनाकर मुझे अपने इन भाई-बहनों को ध्वजारोहण करने का सम्मान देना ज्यादा अच्छा लगा | आप आप सभी कर्मचारियों व् शिक्षकगणों को आपके अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद | महाविद्यालय की सफाई कर्मचारी माया को मंच से अपने भाव रखने के लिए आमंत्रित किया गया | माया ने अपने यहाँ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि यहाँ आकर मुझे काफी कुछ सीखने को मिला जिसके कारण मुझे भी अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने की आवश्यकता का पता चला | प्रिंसिपल मैडम काफी सहयोगी हैं और मैडम के सहयोग से आज मेरा बच्चा भी इसी महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहा है | मैं भी आज इस मंच से सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देती हूँ | महाविद्यालय के संगीत क्लब से जुड़े छात्रों ने अपनी प्रस्तुति देकर सभी को देशभक्ति के भाव से ओत-प्रोत कर दिया | वहीं प्रधानाचार्या के एन.जी.ओ. रोशनी के नन्हे-मुन्ने कलाकार छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया | कुछ शिक्षकों ने भी अपनी कविताओं से माहौल को गुलजार किया | अंत में प्रधानाचार्या ने चतुर्थ व् तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया | इस अवसर पर डॉ. सुनिति आहूजा, डॉ. अर्चना सिंघल, डॉ. शिवानी हंस के साथ अन्य शिक्षकगण व् कर्मचारीगण शामिल रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *