Error loading images. One or more images were not found.

केंद्रीय विद्यालय सिख लाइन्स में राज्य पुरस्कार टैस्टिंग कैम्प स्काउट्स का शुभारंभ*

Posted by: | Posted on: August 22, 2023

* केंद्रीय विद्यालय सिख लाइंस में 21 अगस्त 2023 से 25 अगस्त 2023 तक राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप फॉर स्काउट्स का आयोजन किया जाएगा इस उपलक्ष में आज 22 अगस्त 2023 को माननीय उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन श्री शेख ताजुद्दीन ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई इस अवसर पर प्रचार्या केंद्रीय विद्यालय पंजाब लाइंस श्रीमती लक्ष्मी एवम प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय डोगरा लाइन्स श्री एस सक्सैना जी भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि उपायुक श्री शेक ताजुद्दीन जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया तत्पत्शात प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय सिख लाइन्स श्री नवल सिंह जी ने कैंप का उद्देश्य बताया और सभी को आश्वासन दिया की 262 बच्चों एवम एस्कॉर्ट्स के रहने की खान पान की आदि सुविधाओ में कोई कमी नहीं रखी जायेगी ,इस अवसर पर सूक्ष्म रंगारग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों का योगदान रहा





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *