पलवल (विनोद वैष्णव ) | एनजीएफ कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में दीक्षा आरंभ कार्यक्रम में सभी नए छात्रों का स्वागत किया गया। कॉलेज के सीईओ अश्विनी प्रभाकर ने सभी नए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व छात्र साहिल तथा रोहित सिंगला ने अपने विचार व्यक्त किए । शिक्षा किसी भी देश के विकास में महत्वपूर्ण स्थान रखता है । शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेना हर विद्यार्थी के जीवन में कौशल को बढ़ावा देने के लिए सहायक होता है । इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक डॉ. शरद कौशिक उपनिदेशक डॉ. मनप्रीत कौर डीन एकेडमिक्स डॉ.कुलदीप तोमर डॉ. विनोद शर्मा और सभी अध्यापक उपस्थित रहे।
