MVN विश्विद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज ने इंडियन फार्मेसी के जनक महादेव लाल श्रॉफ की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्विद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज ने इंडियन फार्मेसी के जनक महादेव लाल श्रॉफ की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के सभी अध्यापक और गैर अध्यापक गण ने नव प्रवेशित विधार्थियों के साथ श्रॉफ जी की प्रतिमा के आगे पुष्प अर्जित किए और सभी ने फार्मासिस्ट शपथ ली। इस अवसर पर विधार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ड्रग एडिक्शन, ड्रग अब्यूज, और शराब की लत से पड़ने वाले दुष्प्रभावों को बहुत ही सुंदर तरीके से लोगों को बताया क्योंकि आजकल की पीढ़ी बुरी लतों का शिकार हो रही है और ये आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। विभाग के सहायक अध्यापक सुधीर कौशिक ने श्रॉफ जी का फार्मेसी के उत्थान के लिए किए गए कार्य के बारे में बताते हुए कहा की फार्मेसी क्षेत्र से ना होते हुए भी उन्होंने फार्मेसी के उत्थान के लिए जो कार्य किए उन्हें नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने कहा की उन्हें भारतवर्ष में फार्मेसी के जनक के रूप में माना जाता है। विभाग के डीन डॉक्टर तरुण विरमानी ने कहा की हम सभी को श्रॉफ जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके सिद्धांतों को अपना मूलमंत्र बनाना चाहिए। विश्विद्यालय के कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग ने कहा की महादेव लाल श्रॉफ जी की याद में एमवीएन विश्विद्यालय ने उनके नाम से हर्बल गार्डन और सेमिनार हाल का निर्माण किया है ताकि आने वाले विद्यार्थी उनको जान सकें और उनके जीवन से प्रेरणा ले सकें। विश्विद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, कुलाधिपति वरुण शर्मा, कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग, उप कुलपति डॉक्टर एन पी सिंह, कुलसचिव डॉक्टर राजीव रतन ने इसकी सराहना की और कहा की ऐसे महापुरुष से हम सभी को सीखना चाहिए ताकि हम भी अपने देश की तरक्की में कुछ योगदान दे सकें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य नरेंद्र विवेक आहूजा, डॉक्टर योगेंद्र, डॉक्टर गिरीश, डॉक्टर गीता, संजीव नागपाल, आशीष शर्मा, अश्वनी शर्मा, प्रशांत शर्मा, विकास, वैष्णवी, गोपिका, जॉयसन, ऋषभ बिंदल, कौशल, त्रिलोक शर्मा, विनोद शर्मा, हरपाल, सोनू शर्मा, राघव, अनुज दानी इत्यादि ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *