जी.बी.एन.सीनियर सैकेंडरी विद्यालय के प्रांगण में हर्षोल्लास से मनाया गया हिंदी दिवस

“हम सब मिलकर दे सम्मान, निज भाषा पर करें अभिमान, हिन्दुस्तान के मस्तक की बिंदी, जन जन की आत्मा बने हिंदी.”

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | जी.बी.एन.सीनियर सैकेंडरी विद्यालय के प्रांगण में हिंदी पखवाड़ा दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रेरणा की स्त्रोत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्री मती निशा शर्मा जी ने हिंदी को सम्मान देते हुए विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के महत्व से रूबरू कराया और हिंदी भाषा का प्रयोग करने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस दिन को यादगार बनाने के लिए विद्यालय के छात्रों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन रंगारंग कार्यक्रमों में पांचवी कक्षा से नोवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा काव्य गोष्ट्ठी, कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों द्वारा दोहा गायन और मुहावरों में वार्तालाप, कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों द्वारा लघु नाटिका, कक्षा नोवीं के विद्यार्थियों द्वारा सुंदर गीत आदि विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। हमारे नर्सरी और के. जी. के नन्हें- मुन्नें विद्यार्थियों द्वारा भी कविता वाचन प्रतियोगिता का प्रदर्शन किया गया। निर्णायक मंडल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की शोभा देखते ही बन रही थी। हिंदी अध्यापिका ने विद्यार्थियों को विश्व में हिंदी के प्रचार- प्रसार से संबंधित तथ्यों के बारे में अवगत कराया।तदोपरांत प्रधानाचार्या जी ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और विद्यार्थियों को निरंतर कर्मशील रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *