हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के पूर्व छात्र (एलुमनी) मीट का आयोजन फरीदाबाद में किया गया :- जय किशन छिल्लर(पूर्व छात्र एवं पूर्व जेल सुपरिंटेंडेंट)

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : फरीदाबाद के होटल डिलाईट में दिल्ली एनसीआर के अंदर रहने वाले हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के सभी पूर्व छात्रों का संगम हुआ। इस एलुमनी मीट में विश्वविद्यालय के लगभग 156 पूर्व छात्र शामिल हुए। यह एक ऐतिहासिक क्षण रहा जब 25 से 35 वर्ष बाद एक दूसरे से व्यक्तिगत रूप से मिलन हो रहा था क्योंकि सभी अलग-अलग व अपने अपने क्षेत्रों में कार्य कर रहे थे। इस समारोह में कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों जैसे कृषि महाविद्यालय हिसार, पशु चिकित्सा महाविद्यालय, खेल महाविद्यालय के सभी लोग उपस्थित रहे।

इस समारोह का आयोजन करने में अरुण कोशिश सेवानिवृत डायरेक्टर लोकसभा एंड जवाहर लाल चौधरी प्रोफेसर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रामपुर खुश्दिल राहमल (स्वयं का व्यापार करने व फरीदाबाद निवासी ) द्वारा किया गया। जिन्होंने सभी को सोशल मीडिया के माध्यम से खोज कर एक प्लेटफार्म पर लाने का कार्य किया। यहां यह बताना भी उचित होगा कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र न केवल बतौर कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ाने का कार्य कर रहे हैं बल्कि रिसर्च एंड कृषि के प्रसार-प्रचार में भी योगदान दे रहे हैं।

मंच संचालन जय किशन छिल्लर ने किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में देवेंद्र सिंह श्योकीन पूर्व प्रांसपोर्ट मंत्री दिल्ली प्रदेश, आर.के वर्मा पूर्व एंबेसडर कांगो, डॉ एस.के दलाल , डॉ एम.पी. सिंह, योगेंद्र पाल वर्मा , डॉ एम.पी सिंह , के.डी सेहगल कपूर , प्रदीप गोडारा, आईएएस ,यशपाल वर्मा , डॉ जे.एल चौधरी एवं डॉ आर.के यादव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *