Error loading images. One or more images were not found.

अग्रवाल परिवार रॉयल हेरीटेज सोसायटी सेक्टर 70 द्वारा श्री महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव का आयोजन किया गया

Posted by: | Posted on: October 15, 2023

कार्यक्रम की शुरुआत सोसायटी की बुजुर्ग महिलाओं द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई, भव्य भगवान अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा निकाली गई, मंच संचालन का कार्यभार Dr. डिंपल ने बखूबी संभाला, अग्रसेन महाराज की जीवन गाथा का बड़ी सुंदरता के साथ वर्णन किया इस जीवन गाथा में से बच्चों से क्विज कांटेस्ट करवाया गया, बहुत ही बढ़िया सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, कार्यक्रम में श्रीमती कुसुम गुप्ता जी, श्री अमन गोयल जी, अग्रवाल परिवार संस्था के पदाधिकारी श्री रोहित सिंगला जी श्री रमेश गोयल जी, मनमोहन सिंगला जी व समस्त अग्रवाल परिवार टोली एवं समस्त रॉयल हेरीटेज सोसाइटी निवासियों की सहभागिता रही,श्री अमन गोयल जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए अपनी पूरी सहभागिता दिखाई, विजेता बच्चों को पुरस्कार आवंटित किए और अग्रसेन महाराज जी के जीवन से प्रेरणा लेकर देश समाज को बहुत आगे ले जाने का वायदा किया, और रॉयल हेरिटेज अग्रवाल परिवार संस्था के पदाधिकारियों का खूब हौसला और मान बढ़ाया, इस मौके पर रोटरी क्लब के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित किया गया, जिसमें 20 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया,भगवान अग्रसेन महाराज की महा आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *