पंडित एल आर कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी कबूलपुर बाँगर बल्लभगढ़ फरीदाबाद की बी- फार्मा तृतीय सेमेस्टर की छात्रा पलक मदान ने जुलाई 2023 की परीक्षा में 91.00% अंक प्राप्त कर हरियाणा व पंडित बी डी शर्मा विश्वविद्यालय में पहला स्थान हासिल किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | पंडित एल आर कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी कबूलपुर बाँगर बल्लभगढ़ फरीदाबाद की बी- फार्मा तृतीय सेमेस्टर की छात्रा पलक मदान ने जुलाई 2023 की परीक्षा में 91.00% अंक प्राप्त कर हरियाणा व पंडित बी डी शर्मा विश्वविद्यालय में पहला स्थान हासिल किया। इससे पहले भी द्वितीय सेमेस्टर में पलक मदान ने पंडित बी डी शर्मा विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। पंडित एल आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के चेयरमैन पंडित लखमीचंद भारद्वाज, निदेशक प्रोफेसर आरपी आर्या, प्राचार्य डॉ रवि मल्होत्रा, उप प्राचार्य केहर सिंह ने पलक मदान को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी। प्राचार्य डॉ रवि मल्होत्रा ने बताया कि बी फार्मा के 75 से भी अधिक कॉलेजस और 4000 से भी अधिक छात्र और छात्राओं में से पलक मदान ने प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने पिछले साल के द्वितीय स्थान को बेहतर करके कॉलेज व जिला-फरीदाबाद के साथ- साथ अपने अध्यापको व माता-पिता का नाम रोशन किया। पंडित एल आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स बहुत कम वर्षो में अपनी एक अलग पहचान बनाई है इससे पहले पंडित एल आर कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी के इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों ने भी हरियाणा में कई बार टॉप किया है। पलक मदान को विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल करने पर पंडित एल आर कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी से प्रोफेशर रीना कौशिक, सतबीर सिंह, रिचा शर्मा, हेमंत राणा, मीनाक्षी, पूनम, निधि, बृजेश, प्रगति, कमलेश, आदि ने मिठाई खिला कर शुभकामनाये दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *