पलवल( विनोद वैष्णव ) । श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू ने कहा कि यह दौर ऑटोमेशन का है। इससे कार्य शीघ्रता से संपन्न होंगे और उनके क्रियान्वयन में सटीकता आएगी। वह परीक्षा तंत्र के लिए वेब बेस्ड प्लेटफार्म को लॉन्च करते हुए बोल रहे थे।इसके माध्यम से परीक्षा तंत्र का काफी काम ऑटोमेशन पर हो जाएगा। विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और संबद्ध महा विद्यालयों के विद्यार्थी अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही रि-अपीयर के लिए भी आवेदन किए जा सकेंगे। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने इस पहल के लिए परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर निर्मल सिंह को बधाई दी और यह वेब प्लेटफार्म डेवलप करने के लिए वेब एडमिनिस्ट्रेटर प्रवीण आर्य की पीठ थपथपाई। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने कहा कि हमें ऑटोमेशन की ओर तेजी से बढ़ना होगा। तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने के लिए भी उन्होंने प्रेरित किया।
इस अवसर पर उप कुल सचिव अंजू मलिक, पीयूष चक्रवर्ती, अधीक्षक प्रवीण कुमार व सुंदर सिंह सहित परीक्षा शाखा के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।