*किसी भी स्कूल के लिए सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बच्चों के स्वास्थ्य के लिए उचित माहौल बनाना भी बहुत आवश्यक* – Bhiduki गांव की सरपंच शशि वालाBhiduki स्थित NVN सीनियर सेकेंडरी स्कूल पूरे होडल हसनपुर पलवल क्षेत्र का ऐसा पहला स्कूल बन गया है, जहां पर स्कूल चलाने के लिए आवश्यक ऊर्जा की जरूरत को पूरी तरह से सौर ऊर्जा के माध्यम से पूरा किया जा रहा है.. 7 वर्ष पहले NVN स्कूल ने एक बड़ी पहल करते हुए सबसे पहले अपने यहां सौर ऊर्जा का इंतजाम किया था.. बच्चों की बढ़ती हुई जरूरत को ध्यान में रखते हुए अब NVN स्कूल ने 15 किलो वाट का एक और सोलर प्लांट अपनी छत पर लगाया.. रविवार को इसका विविधत उद्घाटन गांव की सरपंच श्रीमती शशि बाला ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा प्रदूषण रहित है और एक स्कूल में साफ हवा, साफ पानी और खेलने की मैदान की पर्याप्त सुविधाएं होना बहुत आवश्यक है..इस अवसर पर NVN स्कूल की प्रिंसिपल कुसुम चौधरी ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में स्कूल ने प्रयास किया है कि न सिर्फ बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दी जा सके बल्कि उनके लिए खेलने की पर्याप्त सुविधाएं हों, योग के माध्यम से स्वस्थ भविष्य का आधार बने और उनके लिए एक स्वस्थ माहौल जिसमें साफ हवा, साफ पानी शामिल हो इसका इंतजाम किया जाए..आने वाले समय में कौशल विकास की जरूरत को ध्यान में रखते हुए *NVN स्कूल ने ULUPSU के साथ अनुबन्ध किया है*.. इसके साथ ही Leadschool के माध्यम से किए गए बदलाव बच्चों के अंदर शिक्षा को लेकर रुचि को बढ़ा रहा है.. कुसुम चौधरी ने कहा कि अगर बच्चे पढ़ाई में रुचि देना शुरू करते हैं तो फिर उनका हर तरह का परिणाम बेहतर आने लगता है और Leadschool के माध्यम से NVN स्कूल में यह संभव होता दिख रहा है कि सभी बच्चे बहुत रुचिकर तरीके से अपनी पढ़ाई में आगे बढ़ रहे हैं..
Related Posts
एनसीआर इंफोटेनमेंट कंपनी द्वारा शहर में विभिन्न थीमों पर एक रैंप वॉक का आयोजन 20 जुलाई को होगा
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| एनसीआर इंफोटेनमेंट कंपनी द्वारा शहर में विभिन्न थीमों पर एक रैंप वॉक का आयोजन किया जा…
‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पर कराए पंजीकरण, 28 फरवरी तक बढ़ाई गई है अंतिम तारीख: डीसी जितेंद्र यादव
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल’ पर रबी फसलों के पंजीकरण…
जनता कफ्र्यू को सफल बनाने के लिए आरडब्ल्यूए सैक्टर-18 ने किया लोगों को जागरूक
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए जनता कफ्र्यू के आह्वान को सफल बनाने के लिए रेजिडेंट…