सविता शर्मा ने जीता मिसेज इंडिया का खिताब

पलवल (विनोद वैष्णव) : अस्तित्व एंटरटेनमेट के बैनर तले उत्तराखंड के रामनगर के एक रिसोर्ट में भव्य सौंदर्य प्रतियोगिता मिस एंड मिसेज़ इंडिया 2024 का आयोजन किया गया। जिसमे पलवल जिले की सविता शर्मा में मिसेज इंडिया का खिताब अपने नाम किया।

डायरेक्टर अर्चना शर्मा उनियाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का एकमात्र उद्देश्य देश की संस्कृति तथा नारी सशक्तिकरण को बढ़ाना है इस कार्यक्रम द्वारा संस्था का प्रयास है कि हम महिलाओं को आत्म सम्मान बढ़ाने का उपहार दें और समाज में उनकी अपनी अस्तित्व की पहचान कराना है । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फेमिना मिस इंडिया तथा बिग बॉस आ चुकी मान्या सिंह रही प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत वर्ष के प्रांतों जैसे पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, यूपी ,उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, ओड़िसा आदि से सुंदरियों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में जिया पठानकोट से मिस कैटेगरी में विनर रही वहीं पलवल के राजीव नगर निवासी मेकअप आर्टिस्ट सविता शर्मा पत्नी तरुण शर्मा ने कार्यक्रम में हरियाणा की लोक संस्कृति को प्रस्तुत किया और मिसेज इंडिया का खिताब अपने नाम किया। इससे पूर्व भी सविता ने मिस हरियाणा, बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट, दादा साहब फाल्के पुरस्कार सहित अन्य खिताब अपने नाम किए है। सविता शर्मा इससे साथ एक ग्रहणी भी है और हसनपुर के गांव मोहनपुर गुलाबाद के जसवंत शर्मा की पुत्रवधु है। इनकी शिक्षा राजकीय महिला महाविद्यालय से हुई है। गांव की दर्जनों युवतियों एवम महिलाओं को स्वभलंबन बनाने के लिए तत्पर रहती है। मिसेज इंडिया का खिताब जीतने के बाद गुलाबद पलवल पहुंचने पर ढोल नगाड़े एवम फूलमालाओं के साथ स्थानियो ने स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *