फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : वीटा मिल्क प्लांट रोड स्थित रावल पब्लिक स्कूल का सी० बी० एस० ई० की कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी शानदार रहा | पूजा आर्टस संकाय में 97% अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया अनुष्का डागर ने मैडिकल स्ट्रीम में 97% अंक, आर्टस संकाय में यशस्वी अग्रवाल ने 96.6 अंक, मिनी ने 95% माही सिंह ने विज्ञान नॉन मेडिकल में 96% अंक, मेघा ने कामर्स संकाय में 94.8 अंक हासिल कर स्कूल का गौरव बढ़ाया |
अनुष्का श्रीवास्तव ने बिजनेस स्टडी विषय में 100/100 अंक प्राप्त किये हैं। इसके अतिरिक्त कक्षा 12 के 21 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक, 26 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक 59 ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए, तथा 8 विद्यार्थियों ने 99% एवं इससे अधिक अंक विभिन्न विषयों में प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसके अलावा आज ही घोषित दसवीं कक्षा के ओमकार मौर्य ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में 97.8 अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त 20 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की ।
रावल शिक्षण संस्था के चेयरमैन श्री सी० बी० रावल व प्रो-चेयरमैन अनिल रावल ने शानदार परीक्षा परिणाम के लिए प्रधानाचार्या सुश्री राखी वर्मा , समस्त विद्यार्थियों उनके अभिभावकों व समस्त शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।