डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में यज्ञ प्रक्रिया के साथ हुआ नवागंतुक छात्रों के शिक्षण सत्र का आगाज

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद द्वारा महाविद्यालय में नवागंतुक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत के उपलक्ष्य में यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. सविता भगत ने नवागंतुक विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनायें दीं।

उन्होनें सभी विद्यार्थियों को डी.ए.वी. महाविद्यालय के नामकरण दयानंद एंग्लो वैदिक पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डी.ए.वी. संस्था की स्थापना के जब 1985 में 100 वर्ष पूरे हुए तो इस महाविद्यालय की नींव शताब्दी नाम के साथ रखी गई | आप सभी को इस महाविद्यालय में एक बेहतर शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न क्रियाकलापों जैसे संगीत, नृत्य, गायन, भाषण, श्लोक उच्चारण, आदि में भी शिरकत करने व् अपने हुनर को निखारने का भी मौका मिलेगा | आप सभी का इस महाविद्यालय में स्वागत है |

एक प्रधानाचार्य होने के नाते उन्होंने सभी को अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया | महाविद्यालय में स्थित कैंटीन में समय व्यर्थ न करने व कक्षा में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कम-से-कम करने की नसीहत भी दी | स्कूल से उत्तीर्ण होने के बाद आपके जीवन में परिवर्तन होना चाहिए और ये परिवर्तन सकारात्मक होना चाहिए जिससे हम जीवन में बेहतर मुकाम हासिल कर सकें | इसके लिए महाविद्यालय में बेहतर शिक्षण व्यवस्था के साथ बेहतरीन शिक्षक भी हैं जो आपको शिक्षा देने के साथ-साथ आपके लिए हर वो सहायता मुहैया करने के लिए तत्पर हैं जिसकी आपको जरूरत है | इस अवसर पर डॉ. मीनाक्षी हुडा, डॉ. अंकिता मोहिंद्रा, डॉ. प्रिया कपूर, रचना कसाना, रश्मि रतूड़ी, डॉ. ममता, डॉ. अमित शर्मा, वीरेंद्र सिंह, डॉ. राघवेंद्र पालीवाल आदि मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *