स्नेह विद्या निकेतन हमेशा से शिक्षा का जोर शोर से प्रचार कर रहा है :- बिंदू दारा सिंह (फिल्म अभिनेता )

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | शिक्षा के द्वारा ही कोई समाज और राष्ट्र उन्नति कर सकता है। शिक्षा के साथ-साथ हमें अपने नैतिक गुणों का भी ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि सही शिक्षा ही सकारात्मक सोच को बल देती है। शिक्षित व्यक्ति अपनी सोच को हमेशा विकास, भाईचारा, पे्रम व सहयोग में लगाता है। यह बात बिग बॉस शो विजेता रहे बालीवुड फिल्म कलाकार बिंदू दारा ङ्क्षसह ने एसजीएम नगर स्थित स्नेह विद्या निकेतन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्कूल टाइम लाइफ की टैंशन फ्री लाइफ कहलाती है। स्कूल समय पर बने दोस्त जीवन भर यादगार बनकर रह जाते हैं। हमें इसी तरह दोस्तों में प्रेम बांटना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि वे अब रूढिवादिता की बात को छोड़कर परिवार की लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाए, क्योंकि अब जमाना बदल गया है। लड़कियां भी हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज और राष्ट्र उत्थान में अपनी भूमिकाएं निभा रही हैं। उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा नैतिक मूल्यों के बारे में अवश्य पढ़ाए। ताकि वे बुजुर्गों और अध्यापको का सम्मान करें। सम्मान के द्वारा ही बुलंदियों को छुआ जा सकता है। इससे पूर्व स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़़ाओं का संदेश देते हुए गीत प्रस्तुत किए तो माहौल गमगीन हो गया। वहीं जम्मू के पुलवामा की घटना को स्टेज पर बच्चों द्वारा प्रस्तुति अभिभावकों को खूब भाई। स्कूल के चेयरमैन बिजेंद्र चंदीला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उनका मकसद बच्चों में पुस्तक ज्ञान को थोंपना नहीं बल्कि उनमें छुपी हुई प्रतिभा और रूचि के अनुसार ही उन्हें प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाता है। यही कारण है कि विद्यालय के अनेक छात्र-छात्राएं जिले और राज्यस्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने जौहर दिखाकर स्कूल का नाम रोशन कर चुके हैं। इस अवसर पर अखिलेश चंदीला, सुजाता पांडे, पार्षद सतीश चंदीला, गजेंद्र आर्य, रविंद्र मनचंदा सहित शहर के अनेक विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों सहित गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *