केसीएम वर्ल्ड स्कूल ने एमबीबीएस में पलवल जिले का पूरे देश में नाम रौशन किया, केशव ने AIR-15 (CAT) लेकर किया सबको गौरवान्वित

पलवल (विनोद वैष्णव) : एमबीबीएस के लिए नीट की परीक्षा में केसीएम वर्ल्ड स्कूल के 35 छात्रों ने 620 से अधिक अंक लेकर देश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अपना स्थान बना लिया है। इन छात्रों में विनीत ने सर्वाधिक 680 अंक लेकर प्रथम, केशव ने 665 (CAT-15) अंक ने द्वितीय, चेतना ने 675 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

डॉली ने 665, मुस्कान ने 660, हर्ष ने 655, तान्या बघेल ने 650, पलक भारद्वाज ने 648, रश्मी रावत ने 648, सत्यम ने 647, यशपाल ने 647, पूजा ने 643, निकिता पराशर ने 642, हर्षित गुप्ता ने 638, प्रिंस ने 638, लक्की ने 636, पायल ने 635, कार्तिक ने 635, हर्शिका ने 633, डॉली ने 632, हर्षित ने 631, अदिति आर्या ने 630, तुषार जैन ने 628, दिव्या ने 626, साक्षी गौर ने 623, अभय सिंह ने 623, स्नेहा शर्मा ने 623, मानसी रावत ने 622, सृष्टि ने 621, वंदना ने 620, साहिल सोरौत ने 620, पुलकित ने 620, चाह्त तंवर ने 620 व सुमित ने 616 अंक प्राप्त किए हैं।

सभी सफल विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों का विद्यालय प्रबंधन दवारा उत्साह वर्धन किया गया| विद्यालय प्रबंधन ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के मेडिकल संकाय के अनुभवी शिक्षकों कुमार सौरभ, सुरजीत डिंडा , भानू प्रिया, अमित गुप्ता, गौरव रोहिल्ला, दीपांशु गोयल व बसंत कुमार की मेहनत, विद्यार्थियों के सतत प्रयास तथा अभिभावकों के विद्यालय पर दृढ़ विश्वास को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *