पलवल (विनोद वैषणव) : केसीएम वर्ल्ड स्कूल के 15 छात्रों ने JEE Advance (IIT) की परीक्षा उत्तीर्ण करके देश की विभिन्न आईआईटी में अपना दाखिला सुनिश्चित कर लिया है। ध्रुव सिंगला ने देशभर में AIR 1252 तथा CR110 लेकर नया इतिहास रच दिया। छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्रों व विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ अध्यापकों की पूरी टीम की खुशी का ठिकाना ना रहा।
परीक्षा उतीर्ण करने वाले अन्य छात्रों में चिराग ने AIR 3306 लेकर द्वितीय तथा दीपेश जैन ने AIR 3730 ले तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। इनके अलावा धैर्य AIR 4578 तथा CR870, यश जैन ने AIR 7031 तथा CR831, वंश ने AIR 7205, मिनाक्ष शर्मा ने AIR 9615, माधव ने AIR 11164 तथा CR1470, आदित्य सिंह ने AIR 12621 तथा CR2914, अरहम जैन ने AIR 13895 तथा CR1885, मोहित ने AIR 14028 तथा CR1907, हर्ष रावत ने AIR 15221 तथा CR2104, वरुण ने AIR18819 तथा CR4683 व यश भघेल ने AIR25176 तथा CR6564 ने अच्छी रेंक प्राप्त करके स्कूल तथा जिला पलवल में सर्वाधिक चयन देकर पूरे देश में पलवल जिले का लोहा मनवाया। हर साल हमारे स्कूल से 15 से अधिक IItians प्रतिवर्ष बन रहे है तथा हर साल हमारे स्कूल से 20 से अधिक MBBS प्रतिवर्ष बन रहे है। । केसीएम वर्ल्ड स्कूल के अनेक विद्यार्थी प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार देश के विभिन्न आईआईटी तथा सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाते आ रहे हैं।
स्कूल के चेयरमैन डॉ राम नारायण भारद्वाज जी ने इस उपलब्धि पर सभी विषयों के संयोजकों की सराहना की तथा हार्दिक बधाई दी । स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर राम नारायण भारद्वाज, डायरेक्टर अनिल भारद्वाज, प्रधानाचार्या
पारुल भारद्वाज , मेथ डिपार्टमेन्ट के हेड रवीकान्त सर, फिजिक्स के हेड मनीष सर, कैमिस्ट्रि के हेड गौरव मित्तल ने इस
उपलब्धि पर विद्याधाम टीम के सभी अध्यापकों व अभिभावकों व छात्रों की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा उन्हे बधाई दी| तथा पूरी के सी एम टीम को भविष्य में भी इसी प्रकार प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।