एमवीएन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

पलवल (विनोद वैष्णव) : एमवीएन विश्विद्यालय में हरियाणा योग आयोग, हरियाणा सरकार के तत्वाधान से अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ योग गुरु बिजेंद्र आर्य, योगेश आर्य, कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग, उप कुलपति डॉक्टर एन पी सिंह, कुलसचिव डॉक्टर राजीव रतन, डायरेक्टर ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स नरेंद्र विवेक आहूजा, डीन एकेडमिक डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने द्वीप प्रवज्जलित करके किया।

इसके पश्चात योग गुरु बिजेंद्र आर्य, योगेश आर्य ने उपस्थित सभी गणमान्यों को विभिन्न आसन पद्मासन, वज्रासन, सिद्धासन, मत्स्यासन, वक्रासन, अर्ध-मत्स्येन्द्रासन, गोमुखासन, पश्चिमोत्तनासन, ब्राह्म मुद्रा, उष्ट्रासन, गोमुखासन, ताड़ासन, वृक्षासन, अर्धचंद्रमासन, अर्धचक्रासन, चक्रासन, पादहस्तासन इत्यादि कराए। डायरेक्टर ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स नरेंद्र आहूजा ने कहा कि योग सभी के जीवन का अभिन्न अंग है, योग न केवल हमें स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है बल्कि यह हमें ध्यानचित करने में भी मदद करता है। उन्होंने कहा की योग हमारे दैनिक कार्यों में भी कुशलता लाता है।

उन्होंने कहा कि योग के सहारे हम अपने मन को भी नियंत्रित कर सकते है जिससे हम बुराइयों से बचते हैं। विश्विद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, कुलाधिपति वरुण शर्मा, कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग, उप कुलपति डॉक्टर एन पी सिंह, कुलसचिव डॉक्टर राजीव रतन ने इसको सराहा और कहा की हमें योग को सिर्फ योग दिवस तक ही सीमित नहीं रखना है बल्कि उसे दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाना है। कार्यक्रम का समापन योग गुरुओं ने शांति पाठ के साथ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *