पलवल (विनोद वैष्णव) : IIT द्वारा रविवार को घोषित JEE एडवांस्ड परीक्षा में मित्तल क्लासेज के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। मित्तल क्लासेज के संस्थापक गौरव मित्तल ने गर्व के साथ बताया कि इस वर्ष उनके छात्रों ने शहर का नाम रोशन किया है। हिमांशु गर्ग ने ऑल इंडिया रैंक 354 (सामान्य-ईडब्ल्यूएस), अरुण चौहान ने 655 (सामान्य-ईडब्ल्यूएस), दीपक ने 1327 (एससी रैंक), कैलाश ने 2377 (ओबीसी रैंक), नियंत सिंह ने 8985, निखिल तंवर ने 14444, यश अग्रवाल ने 17686 और पार्थ कौशिक ने 22384 रैंक प्राप्त की है।
इस उपलब्धि पर मित्तल क्लासेज के परिसर में खुशी का माहौल है। चेयरमैन राजेंद्र मित्तल ने कहा कि यह सफलता शिक्षकों, छात्रों की कड़ी मेहनत और माता-पिता के सहयोग से ही संभव हो पाई है।संस्थापक गौरव मित्तल ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल के परिणामों में काफी सुधार हुआ है। पिछले वर्ष भी उनके छात्रों का चयन IIT दिल्ली, IIT रुड़की, IIT पटना जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में हुआ था।संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. ललित मित्तल ने कहा, “हमारे छात्रों की इस सफलता से हम सभी बहुत गर्वित हैं। इस साल के परिणाम पिछले साल की तुलना में और भी बेहतर रहे हैं, जो हमारे शिक्षकों, छात्रों और उनके माता-पिता की अथक मेहनत का परिणाम है। मित्तल क्लासेज हमेशा से ही उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध रही है, और इस सफलता ने हमारी उस प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है।हमारी टीम निरंतर छात्रों की प्रगति और समग्र विकास के लिए प्रयासरत रहती है।
हमारा मुख्य उद्देश्य केवल अच्छे परिणाम लाना नहीं है, बल्कि हमारे छात्रों को एक उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार करना है। हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे छात्र न केवल अकादमिक दृष्टि से, बल्कि व्यक्तिगत और सामाजिक दृष्टि से भी पूरी तरह से तैयार हों।आने वाले समय में, हम और भी बेहतर परिणाम लाने के लिए नए और उन्नत शिक्षण तकनीकों को अपनाएंगे। हमारी पूरी टीम सदैव पूरी मेहनत और लगन के साथ क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करती रहेगी। हमारी सफलता का श्रेय हमारे छात्रों, उनके माता-पिता और हमारी पूरी टीम को जाता है। हम भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा करते हैं और इसके लिए पूरी तत्परता से कार्य करेंगे।”मित्तल क्लासेज के छात्रों की इस शानदार सफलता ने ना केवल संस्था का, बल्कि पूरे पलवल जिले का मान बढ़ाया है।