डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में अंतर विभागीय पेंटिंग प्रतियोगिता

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में एक अंतर विभागीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | प्रतियोगिता का विषय ‘शिक्षा’ रहा जिसमें ‘सर्व शिक्षा’, ‘तकनीकी शिक्षा’, ‘महिला शिक्षा; ‘बाल मजदूरी’, ‘आरक्षण’ जैसे अन्य विषयों को सम्मिलित किया गया | इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की रचनात्मक्ता का आकलन करना रहा | निर्णायक मंडल में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल की फाइन आर्ट विभागाध्यक्ष सरोज सिंह व डी.ए.वी.आइ.एम. की सहायक प्रवक्ता डॉ. अंजलि अहूजा शामिल रहीं | लगभग चालीस प्रतिभागी छात्रों में से बी.कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा यति चौधरी प्रथम रहीं, बी.कॉम तृतीय वर्ष के मीत कोली द्वितीय रहे व बी.कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा शिखा शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं | सभी विजेताओं को 15 अगस्त के अवसर पर पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने सभी विजेता छात्रों को शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता की संयोजिका डॉ. अंजू गुप्ता, सह-संयोजिका शिवानी, आयोजक सचिव आरती कुमारी, आयोजक समिति सदस्य अंबिका, रेणुका, वीरेंद्र सिंह के साथ अन्य शिक्षक शामिल रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *