डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की ’एंटी टोबैको’ इकाई द्वारा आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना रहा। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात एडवोकेट राजेश खटाना व समाजसेविका मोनिका गुप्ता जुड़े। अपने संबोधन में राजेश खटाना ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का आवाहन किया व साथ ही ऐसे लोगों का बहिष्कार करने की अपील की जो नशे के माध्यम से समाज को दूषित करते हैं। मोनिका गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई कि वो कभी नशा नहीं करेंगे और अपने आस-पास के लोगों को भी नशे की प्रति जागरूक करेंगे।

महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने दोनों मुख्य वक्ताओं का स्वागत किया | डॉ. भाटिया ने कहा कि नशा राष्ट्र निर्माण में एक बहुत बड़ी बाधा है इसलिए हम सभी को इस नशे के कुमार्ग को त्याग कर सुमार्ग पर चलना चाहिए । उन्होंने छात्रों को नशा भगाओ, देश बचाओ का नारा दिया। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ. योगेश शर्मा, सह संयोजक डॉ. सारिका सैनी, डॉ. शिवानी तंवर, डॉ. निशा सिंह, डॉ. रेखा, प्रिया, पिंकी आदि शिक्षकगणों के साथ साथ लगभग सौ छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *