फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में भूगोल विभाग द्वारा ‘प्रिंसिपल्स ऑफ़ रिमोट सेंसिंग’ विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को रिमोट सेंसिंग तकनीक के जरिये सुदूर बैठे जानकारी हासिल करने के बारे में अवगत कराना रहा। तकनीक मुख्य वक्ता के रूप में खेरी गुजरान गवर्नमेंट कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दुष्यंत कुमार छात्रों से रूबरू हुए I उन्होंने छात्रों को इस तकनीक को बहुत बारीकी से समझाया |
महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने कहा की इस तरह के व्याख्यान को सुनने से ज्ञान में वृद्धि तो होती है, साथ ही हमें मानव विकास में इस्तेमाल की जा रही कुछ बेहद ही ख़ास जानकारियों के क्रियाव्यन को समझने का मौका मिलता है। इस व्याख्यान के सम्पूर्ण कार्यक्रम का संयोजन भूगोल विभाग की इंचार्ज रेखा,आयोज़न सचिव अर्चना द्वारा कला संकाय की डीन डॉ. सुनीति अहूजा व विभागाध्यक्ष डॉ. शिवानी तंवर की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में लगभग साठ विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।