डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में बी.सी.ए. विभाग, टेक्नीशिया क्लब और जेटकिंग द्वारा “इंडस्ट्री 4.0” पर सेमिनार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता सुधीर पठानिया रहे जिन्होंने छात्रों को टेक्निकल के विभिन्न विषयों जैसे वर्चुअल मशीन, क्लाउड कम्प्यूटिंग और साइबर सिक्योरिटी के बारे में जानकारी दी।क्लाउड कम्प्यूटिंग में इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस के रूप में और प्लेटफार्म सर्विस कैसे वी.एम.वेयर पर किस प्रकार से बनाया जा सकता है, इसके बारे में बताया।
साइबर सिक्योरिटी में बताया गया कि किस तरह से डाटा को सिक्योर किया जाता है और डाटा की सिक्योरिटी की महत्त्व के बारे में बताया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ अर्चना भाटिया के निर्देशन में संपन्न हुआ। डॉ. भाटिया हमेशा ही इस तरह के कार्यक्रम करवाने के लिए प्रोत्साहित करती रही हैं।
इस कार्यक्रम बी.सी.ए. विभागाध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी हुड्डा एवम् डीन ऑफ डिपार्टमेंट दिनेश कुमार सहित मैडम एनम, मैडम आयुषी, मैडम माया और मैडम प्रिया उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में बी.सी.ए. विभाग के द्वितीय तथा तृतीय सत्र के लगभग साठ छात्र-छात्राएं शामिल रहे।