( विनोद वैष्णव ) |जुड़वा 2 की अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज अपनी आगामी फ़िल्म रेस 3 में अपने एक्शन पैक अवतार को प्रदर्शित करने के लिए तैयार हैं।फ़िल्म में अपने एक्शन का जलवा दिखाने के लिए जैकी दिन में लगभग 2 घंटे का समय अभ्यास में व्यतीत करती है रेस 3 की टीम मध्य मार्च में अबू धाबी शहर में एक्शन फ्रेंचाइजी के अगले शेड्युल की शूटिंग शुरू करेंगे। जबकि फर्नांडिस शहर में फ़िल्म के दमदार एक्शन सीन की शूटिंग करेंगी।अपने एक्शन सीन के साथ प्रशंसकों का दिल जीतने के लिए जैकलिन कड़ी मेहनत कर रही है। जैकलिन की ट्रेनिंग के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री के ट्रेनर कुलदीप सशी ने कहा,” जैकलिन जो एक्शन सीन कर रही है वह बहुत डिमांडिंग है जिसके लिए आपको सही टेक्निक का इस्तेमाल करने की ज़रूरत होती है। जैसा कि जैकलिन ने कभी भी हैंड टू हैंड कॉम्बैट या मार्शल आर्ट्स पर हाथ नही आजमाया है, इसिलए शैली और तकनीकों को सही तरीके से निभाना, हमारा एकमात्र उद्देश्य था। “जैकलिन के बॉडी ट्रेनिंग के बारे में बात करते हुए कुलदीप ने कहा,”जैकलिन उन व्यक्ति में से एक है जिनके पास एक एथलेटिक शारीरिक आकार है, इसलिए उनकी बॉडी को टोन करने की आवश्यकता नहीं थी। हालांकि उनके किरदार की आवश्यकता के अनुसार उन्हें मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) में किकिंग और पंचिंग पर ध्यान केंद्रित करना है।”अभिनेत्री की डाइट की अंतर्दृष्टि देते हुए, कुलदीप ने कहा,” जैकलिन की डाइट में बहुत सारे बदलाव किए गए है। वह इन दिनों बहुत सारी कैलोरी का सेवन कर रही है ताकि वह ऊर्जा के साथ अपने एक्शन सीन को निभा सके। यह एक्शन सीन हैंड टू हैंड कॉम्बैट जैसे एक्शन से भरपूर है। इसमे पंचिंग और किकिंग की बहुत आवश्यकता है। जैकलिन इन फॉर्म को पहली बार एक्शन सीन में इस्तेमाल करती हुई नजर आएंगी।””सलमान खान को बेहतरीन स्टंट के साथ एक अद्भुत एक्शन स्टार माना जाता है। जैकलिन के लिए, वह केवल एक प्रेरणा है जो उन्हें ओर मेहनत करने के लिए प्रोत्साहन करता है। वह उनके साथ एक एक्शन फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित है।”2014 में आई ब्लॉकबस्टर “किक” के बाद जैकलिन दूसरी बार सलमान खान के साथ काम कर रही है। रेस की दूसरी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुकी जैकलिन इस फ़िल्म में अनदेखे एक्शन सीन करती हुई नजर आएंगी।सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फ़िल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया जाएगा। रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित “रेस 3” 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी।
Related Posts

शेफ रणवीर बरार साक्षी तंवर के साथ मनाएंगे एपिक टीवी के ‘त्योहार की थाली’
( विनोद वैष्णव ) | एपिक टीवी के बैसाखी एपिसोड के ‘त्योहार की थाली’ की शूटिंग के दौरान साक्षी तंवर अपने दोस्त…

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने मिसेज फरीदाबाद और मिसेज करवा चौथ फरीदाबाद को किया सम्मानित
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने मिसेज फरीदाबाद और मिसेज करवा चौथ फरीदाबाद को प्रतियोगिता जीतने…

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नंदिता दास ने किया ‘मंटो’ का प्रमोशन
( विनोद वैष्णव )| बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी रिलीज के लिए तैयार बायोलॉजिकल ड्रामा ‘मंटो’…