फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : वाणिज्य विभाग (एसएफएस) ने वर्धमान महावीर सेवा सोसायटी और उपाध्यायरत्न 108 ज्ञानसागर चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से ‘एक्यूप्रेशर थेरेपी’ पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों और छात्रों को एक्यूप्रेशर के बारे में शिक्षित करना था, जो एक उपचार तकनीक है जिसमें संतुलन बहाल करने और विश्राम को बढ़ावा देने के लिए शरीर पर विशिष्ट बिंदुओं पर दबाव डालना शामिल है।
डॉ. सुभाष चंद्र जैन, सेवानिवृत्त इंजीनियर सी.पी.डब्ल्यू.डी. इस सत्र के विशेषज्ञ वक्ता थे। उन्होंने एक्यूप्रेशर के महत्व के बारे में बात की और विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए उपचार प्रक्रियाओं का प्रदर्शन भी किया।
कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अर्चना भाटिया के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका एवं सह-संयोजिका सुश्री रेखा शर्मा एवं डॉ. ललिता ढींगरा थीं। कार्यक्रम में लगभग तीन सौ छात्र-छात्राएं शामिल रहे।कार्यक्रम की आयोजक टीम में श्री ई.एच. अंसारी, डॉ. प्रीति झा और सुश्री किरण कालिया शामिल रहे।