गुरुग्राम : गाँव चमनपुरा तहसील सोहना जिला गुरुग्राम के निवासी पेशे से शिक्षक व समाजसेवी कल्याण सिंह भारत के लिए बहुत ही शुभ व ऐतिहासिक रहा है क्योंकि उन्होेंने राजनीति विज्ञान विषय में उच्च्तर शिक्षा हासिल की हुई है। हरियाणा सरकार के नियमानुसार उनकी नियुक्ति 1 अगस्त 2014 को बतौर एक्सटेंशन लेक्चरर के पद द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम में हुई थी उनका शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्य बहुत ही सराहनीय रहा लेकिन 6 फरवरी 2020 को तत्कालीन प्रिंसिपल वर्तमान में सेवानिवृत्त पूजा खुल्लर ने उनको मिसबेहब और वर्क कंडक्ट सही न होने के झूठे आरोप लगाकर फंसाते हुए एक्सटेंशन लेक्चरर पद की सेवाओं से मुक्त कर दिया था लेकिन कल दिनांक 22 नवंबर 2022 को निदेशक उच्च्तर शिक्षा विभाग हरियाणा पंचकूला के सामने कल्याण सिंह भारत आर टी आई से प्राप्त उक्त बाबत सारा रिकार्ड प्रस्तुत करते हुए यह बताया कि उन्हें उक्त मामले में झूठा फंसाया गया है।
उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए निदेशालय उच्च्तर शिक्षा विभाग ने कार्यमुक्त एक्सटेंशन लेक्चरर कल्याण सिंह भारत को झूठा फंसा हुआ साबित पाया और पुनः द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम में राजनीति विज्ञान विषय में एक्सटेंशन लेक्चरर के पद ज्वाइनिंग करवाने बारे आदेश ईमेल के माध्यम से प्राचार्य कार्यालय द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम को भेज दिए। उक्त आदेश के आधार पर आदरणीय प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह अंतिल, द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम ने कार्यमुक्त एक्सटेंशन लेक्चरर कल्याण सिंह भारत को पुनः राजनीति विज्ञान विषय में एक्सटेंशन लेक्चरर के पद पर ज्वाइनिंग देते हुए आशिर्वाद दिया और कल्याण सिंह भारत एक्सटेंशन लेक्चरर राजनीति विज्ञान द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम ने प्राचार्य जी का ज्वाइनिंग होने बाद आभार प्रकट किया और हमेशा प्राचार्य जी के नेतृत्व महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक कार्यों व गैर शैक्षणिक कार्यो को सुचारू रूप से करने व महाविद्यालय के मान सम्मान को बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहने वचनबद्धता जताई।