डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में दीवाली उत्सव की धूम

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में प्रकाश पर्व दिवाली के उपलक्ष्य में महाविद्यालय यज्ञशाला में हवन का आयोजन किया गया | महाविद्यालय के सभी शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारी व छात्रों ने इस हवन में पूर्ण आहूति देकर समाज कल्याण की मंगलकामना की |

विभिन्न विभागों के छात्रों ने इस अवसर पर अलग-अलग रंगों व आकारों के दीप सुसज्जित करके प्रधानाचार्या को भेंट किये | महाविद्यालय में लगभग तीस वर्षों से अपने सेवाएं दे रहे गैर-शिक्षक कर्मचारी देव सिंह जी को भी प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानजनक भावपूर्ण विदाई दी | शिक्षकों में से डॉ. जीतेन्द्र ढुल, डॉ. सुनीति आहूजा व गैर शिक्षकों में से रामकुमार, एस एस तिवारी, महेश चंद, रामदेव और मोहिंदर ने देव सिंह के उत्कृष्ट, ईमानदारी पूर्ण योगदान का बखान किया |

महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्य डॉ. अर्चना भाटिया ने देव सिंह व उनके परिवार से उपस्थित उनकी पत्नी, पुत्र व पुत्रवधु को आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं | इसके उपरांत महाविद्यालय सभागार में सभी ने अपनी योग्यतानुसार कुछ विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किये व संगीत की धुन पर जमकर नाचे | प्राचार्या डॉ. भाटिया ने सभी को दिवाली की शुभकामनायें व उपहार देकर विदा किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *