वाणिज्य विभाग एस.एफ.एस. और एम. कॉम ने छात्रों के लिए प्रबंधन कौशल और कार्यालय कार्य प्रबंधन पर एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की वक्ता महाविद्यालय की पूर्व छात्र व एच.सी.एल. टेक्नोलॉजी लिमिटेड में कंपनी सचिव मीनाक्षी गुप्ता ने बच्चों के साथ अपने विचार सांझा किए। इसका उद्देश्य छात्रों को ना केवल अकादमिक सफलता के लिए बल्कि भविष्य के लिए आधार तैयार करने के लिए प्रबंधन कौशल विकसित करने और कार्यालय कार्य प्रबंधन में निपुणता प्राप्त करने के लिए सजग करना रहा।
कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया के निर्देशन में किया गया। डॉ. भाटिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि ये कौशल छात्रों को अधिक संगठित, कुशल और योग्य नेता बनने में मदद करते हैं, अंततः उनके व्यक्तिगत और पेशेवर विकास को बढ़ाते हैं। कार्यक्रम विभागाध्यक्ष रेखा शर्मा, डीन डॉ. ललिता ढींगरा, डीन डॉ. इमराना खान (एम.कॉम), विभागाध्यक्ष डॉ. बिंदु रॉय (एम.कॉम), डॉ. प्रीति झा, ई.एच. अंसारी, प्रिया यादव और अंबिका सारन की देख-रेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में लगभग सौ विद्यार्थी मौजूद रहे।