फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : भगवान श्री कृष्ण जन्मोस्तव के मद्देनजर डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के आध्यात्मिक क्लब ने छात्रों के साथ विभिन्न हस्तशिल्प कार्यक्रम आयोजित किये | छात्रों ने मटकी पेंटिंग, कृष्ण झूला शिल्प, जन्माष्टमी कार्ड, मोर पंख से सजे कृष्ण मुकुट जैसे हस्तशिल्प से जुड़े कार्यों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया | छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई सुंदर हस्तकला और कलाकृतियों ने सबका मन मोह लिया। कुछ छात्रों ने मनमोहक भजनों की भी प्रस्तुति दी | महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया द्वारा सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया |
डॉ. अर्चना भाटिया ने छात्रों और संकाय सदस्यों को मानसिक शांति के लिए आध्यात्मिकता के मार्ग को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शारदा विश्वविद्यालय के डॉ. श्वेता और डॉ. मोहित ने आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। महाविद्यालय के आध्यात्मिक क्लब की संयोजक डॉ. सोनिया नरूला ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जागरूकता बढ़ती है। इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र दुग्गल, डॉ. निशा सिंह, रचना कसाना, ऋतु और सिया भी उपस्थित रहे।