*National Daughter’s Day Week और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जन्मदिवस (17th September ) के उपलक्ष्य में
आज IMA की मदर विंग – MPH ने सोनिया पब्लिक स्कूल, दयालबाग, फरीदाबाद मेन 9 साल से 12 साल की छात्राओं के लिए एक एनिमिया जागरूकता कैंप का आयोजन किया।
इस शिविर में
220 छात्राओं के हीमोग्लोबिन की जांच की गई।
फ़रीदाबाद की लीडिंग गाइनाकोलोजिस्ट
डॉ. नीता दवई
डॉ कामना बख्शी
डॉ सुनीता तिवारी
डॉ. रीता डुडेजा
तथा
*डॉ. दीपा गुप्ता * ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर बच्चों को मिठाइयां और बिस्कुट बाँटे गये।
आयरन टॉनिक और डीवर्म की गोलियां दी भी गईं॥
IMA Mother विंग MPH की chairperson डॉ. दीपा गुप्ता ने बताया कि टीम MPH फ़रीदाबाद ,
स्लम बस्तियों से लेकर बड़े बड़े स्कूल्स की एडोलसेंट गर्ल्ज़ को पर्सनल हाइजीन.अनियमित पीरियड और एनिमिया के बारे एजुकेट करती है।