जिला फरीदाबाद में राशन डिपो धारकों द्वारा की जा रही धांधली बारे की गई कार्रवाई

Posted by: | Posted on: September 17, 2022

जिला फरीदाबाद में राशन डिपो धारकों द्वारा की जा रही धांधली बारे की गई कार्रवाई रिपोर्ट
आज दिनांक 17-09-2022 को एक गुप्त सूचना मिली कि जिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ जॉन के कुछ राशन डिपो धारकों द्वारा राशन वितरण में भारी अनियमितताएं की जा रही है यदि मौका पर इन राशन डिपो को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ चेक किया जाए तो सरकारी राशन के वितरण में की जा रही कालाबाजारी सामने आ सकती है।
प्राप्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की 3 अलग-अलग टीमों द्वारा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ निम्न राशन डिपो को चेक किया गया तथा कार्यवाही सुनिश्चित कराई गयी।

  1. विपिन राशन डिपो होल्डर सुभाष कॉलोनी बल्लभगढ़ के राशन डिपो को श्री गिरीश मिश्रा निरीक्षक, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा चेक करने पर पाया कि इस राशन डिपो पर राशन डिपो से संबंधित कोई सूचना पट्ट नहीं लगा हुआ है तथा सरकारी राशन को दूसरे मकान में रखा हुआ है।
    इस डिपो पर माह अगस्त का 405 बैग (202.5 क्विंटल) गेहूं रखा मिला। पड़ताल पर ज्ञात हुआ कि इस राशन डिपो की पी.ओ.एस. मशीन खराब होने के कारण माह अगस्त का राशन वितरित ही नहीं किया गया है। जिस के संबंध में डिपो होल्डर द्वारा विभाग को ईमेल के माध्यम से सूचना भी दी हुई है।
    राशन डिपो होल्डर विपिन द्वारा की जा रही अनियमितताओं बारे खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा अलग से विभागीय नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
  2. श्रीमती सुमन पत्नी स्व. श्री राजदेव शर्मा निवासी श्याम कॉलोनी बल्लभगढ़ के राशन डिपो को श्री वीरेंद्र निरीक्षक व अखिल उप निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा चेक किया किया गया।
    चेक करने पर ज्ञात हुआ कि यहां पर श्रीमती सुमन FPS-ID 10880040095 के अलावा हरिओम राशन डिपो धारक FPS ID 108800400034 व श्रीमती सुषमा राशन डिपो धारक FPS ID 108800400174 के भी राशन डिपो यहीं पर स्थित है।
    उपरोक्त तीनों राशन डिपो को चेक करने पर पाया कि इन तीनों राशन डिपो पर 19372 किलो गेहूं व 209 किलो चीनी रिकॉर्ड अनुसार कम मौजूद है।
    इन तीनो राशन डिपो होल्डरों द्वारा इस सरकारी राशन की कालाबाजारी की जानी पाई गई। इस संबंध में श्री वीरेंद्र सिंह निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की शिकायत पर तीनों राशन डिपो होल्डरों सुमन, हरिओम व सुषमा तीनों के खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ़ में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आपराधिक अभियोग अंकित कराया जा रहा है।
  3. राशन डिपो होल्डर राजीव FPS ID 108800400299 के राशन डिपो को श्री गिरीश मिश्रा निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा चेक किया गया। इस राशन डिपो पर भी, रिकॉर्ड अनुसार 209 क्विंटल गेहूं व करीब 1.54 क्विंटल चीनी कम पाई गई। जिसके द्वारा सरकारी राशन के गेहूं व चीनी की कालाबाजारी की जानी पाई गई। जिसके खिलाफ श्री गिरीश मिश्रा निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ़ में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आपराधिक अभियोग अंकित कराया गया है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *