फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : आज एस एम कान्वेंट स्कूल, बामनी खेरा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 64 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिवीर का आयोजन अपना ब्लड बैंक व कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक दीपचंद शर्मा जी द्वारा किया गया।
रक्तदान शिविर में नितिन पंचाल , विजय ट्रेडर्स, रवि शर्मा, कृष्ण कश्यप ने विशेष सहयोग दिया। दीप चंद शर्मा व डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने सभी का हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर में स्फूर्ति आती है और कई तरीके के रोगों से बचा जा सकता है। नियमित रक्तदान से हृदयघात का खतरा काम हो जाता है और कोलेस्ट्रॉल में भी कमी आती है । प्रशांत ने बताया सभी व्यक्तियों को हर 3 महीने बाद रक्तदान जरूर करना चाहिए।