गुरुग्राम ( विनोद वैष्णव ) : चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ा नाम बन चुके कैनविन फाउंडेशन ने एक कदम और बढ़ाते हुए रविवार को दूसरा पॉलीक्लीनिक शुरू कर दिया। न्यू कालोनी स्थित गीता भवन परिसर में शुरू किये गये इस पॉलीक्लीनिक के उद्घाटन अवसर पर शहर के अनेक खास और आम लोगों ने शिरकत ऐसे कार्यों को समय की जरूरत बताया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि कोरोना काल में कैनविन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर बेहतर कार्य किये हैं। चाहे प्लाज्मा दान की बात हो या फिर कोरोना जांच की, सभी तरह से कैनविन संस्था अग्रणी रही। उन्होंने कैनविन फाउंडेशन द्वारा ब्लड बैंक बनाने के प्रस्ताव पर कहा कि जो भी मदद स्वास्थ्य विभाग से चाहिए, वे साथ हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा सिस्टम तैयार किया जाए, जिससे बिना पैसे वालों को निजी अस्पतालों में निशुल्क और अच्छा उपचार मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री को एक परपोजल भेजा गया है, जिसमें डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन की बात कही गई है। उम्मीद है जल्द ही इस पर सकारात्मक निर्णय होगा। उन्होंने पुरजोर तरीके कहा कि कैनविन फाउंडेशन जैसी संस्थाओं की मदद से गुरुग्राम ने प्लाज्मा डोनेशन, ब्लड डोनेशन, कोरोना रोधी टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना समेत सेहत से जुड़े अन्य कार्यों में उपलब्धि हासिल की हैं। स्वास्थ्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार में कैनविन का अहम योगदान रहा है। कोरोना काल में कैनविन का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि गुरुग्राम देश का पहला ऐसा जिला होगा, जहां 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन होगा।
महामंडलेश्वर स्वामी यतिंद्रानंद जी महाराज ने कहा कि आम और गरीब आदमी की सेहत की चिंता और उस पर जमीनी स्तर पर काम जिस तरह से डीपी गोयल व नवीन गोयल कर रहे हैं। कैनविन मानवता की सच्ची सेवा की मिसाल बन चुका है। इस अवसर पर हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी ने कैनविन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार सब कुछ नहीं कर सकती। सब कुछ सही करने के लिए हम सबका सहयोग जरूरी है। कैनविन जैसी संस्थाएं जिस तरह से जमीन से जुड़कर काम कर रही हैं, वह बहुत बड़ा उदाहरण है।
समारोह में गीता भवन न्यू कालोनी के अध्यक्ष सुरेंद्र खुल्लर ने कहा कि कोरोना महामारी में लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि मंदिर बहुत बन चुके, अब स्कूल और अस्पताल खोलो। कैनवि फाउंडेशन ने यह काम भी कर दिया। अब इस क्षेत्र से बीमारों को बहुत लाभ होगा। कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल ने कहा कि उन्होंने समाज में हर तरह की समस्याओं को देखा है। चिकित्सा की समस्या सबसे बड़ी है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के जन-जन को सेहत के प्रति जागरुक रहना चाहिए। सभी ऐसे पॉलीक्लीनिक का लाभ लें। कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल ने कहा कि गुडग़ांव के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का लक्ष्य लेकर वे चले हैं। इस लक्ष्य को हासिल किये बिना बैठेंगे नहीं।
इस अवसर पर रिटायर्ड मेयर जनरल जीडी बख्शी, मनीष खुल्लर, शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर, भाजपा गुडग़ांव निगरानी कमेटी के चेयरमैन सुमेर सिंह तंवर, डिप्टी सीएमओ डा. अनुज गर्ग, पार्षद सीमा पाहुजा, पार्षद अनूप, लवली सलूजा, उद्योगपति धर्मसागर, केके गांधी, जेपी गुलिया, ललित क्रांतिकारी, हरकेश प्रधान, आरएसएस से अनिल कश्यप, ईशु वाल्मीकि, आरएस बख्शी, अंकित सिंह, दीपक कटारिया, रेखा सैनी, संतोष ठाकुर, कमल न्यू कालोनी, अरविंद गुप्ता, नरेश गंभीर, लक्ष्मण पाहुजा, रमेश कामरा, हरीश यादव प्रधान सेक्टर-56, विजयपाल यादव कन्हैई, धनराज केडिया, रानी शर्मा, सुनीता यादव, रतनलाल गुप्ता सेक्टर-45, दीवान चंद, राकेश कालरा, रविंद्र कटारिया, सीमा तोमर, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ, विनोद अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, बाली पंडित, गगन गोयल, आशा गोयल, राजेश गुलिया, रमेश कालरा, दलीप सलूजा समेत अनेक समाजसेवी संगठनों व आरडब्यूए के लोग मौजूद रहे।