अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में तीन दिवसीय  क्षेत्रीय युवा महोत्सव (यूथ फेस्टिवल) का द्वितीय दिवस

बल्लभगढ़ (पिंकी जोशी) : अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में 10.11.2024 से 12.11.2024 तक चलने वाले क्षेत्रीय युवा महोत्सव (जोनल यूथ फेस्टिवल) का आयोजन देवेंद्र कुमार गुप्ता ( अध्यक्ष अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़,गवर्निंग बॉडी )एडवोकेट दिनेश कुमार गुप्ता ( महासचिव अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ गवर्निंग बॉडी) एवं डॉ संजीव कुमार गुप्ता (प्रिंसिपल अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़) के कुशल मार्गदर्शन में एवं स्टूडेंट वेलफेयर (महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक) के प्रायोजन से हुआ। युवाओं की कलात्मक प्रतिभा एवं अपनी संस्कृति के प्रति लगाव को दर्शाने के उद्देश्य से आयोजित इस तीन दिवसीय युवा महोत्सव की 43 प्रतियोगिताओं में कुल 40 कॉलेज प्रतिभागिता करेंगे।

द्वितीय दिवस पर 38 कॉलेजो के लगभग 400 प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। क्षेत्रीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन के प्रातः उद्घाटन सत्र के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मूलचंद शर्मा ( विधानसभा सदस्य बल्लबगढ़)  और सम्मानित अतिथि राजवीर गिरधर (निदेशक मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल) एवं रविंद्र गर्ग (प्रबंध निदेशक यूनिक ऑटो रबर उद्योग) एवं सांयकालीन सत्र में मुख्य अतिथि विजय जिंदल (निदेशक एस.पी.एल इंडस्टरीज लिमिटेड फरीदाबाद) सम्मानित अतिथि प्रो जयवीर सिंह धनखड़ (इतिहास विभाग अध्यक्ष,एम.डी.यू रोहतक) एवं सुमित मुखर्जी (निदेशक पब्लिक रिलेशन एम.डी.यू रोहतक) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं अग्रवाल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ संजीव कुमार गुप्ता द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि मूलचंद शर्मा ने अपने संबोधन में अग्रवाल कॉलेज को इस भव्य आयोजन करने पर बधाई देते हुए कहा कि युवाओं को अलग-अलग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने और मंच पर आने के संकोच को हटाने का माध्यम एवं सुअवसर है। उन्होंने प्रथम दिन के विजेता प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। सम्मानित अतिथि राजवीर गिरधर ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को  विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास एवं वर्तमान समय की आवश्यकता बताते हुए सभी प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं भी दी। सम्मानित अतिथि रविंद्र गर्ग ने  अग्रवाल कॉलेज प्रबंधन समिति को सफल आयोजन की बधाई देते हुए चाहे व्यवसाय हो या नौकरी युवाओं के लिए अति आवश्यक है कि वे प्रत्येक क्षेत्र में ज्ञान अर्जन करें और सहभागिता करें।

कार्यक्रम अध्यक्ष देवेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बदलते समय के अनुसार जो तकनीकी परिवर्तन हो रहे हैं वे समय की मांग है और अग्रवाल कॉलेज इसे पूरी तरह से अपना रहा है और साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों  का भी पूरा ध्यान रखता है।

अग्रवाल कॉलेज प्रिंसिपल और कार्यक्रम के संयोजक डॉ संजीव कुमार गुप्ता ने कहा अग्रवाल कॉलेज शैक्षिक स्तर पर, खेल स्तर पर और विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता करता है और स्थान भी प्राप्त करता है। दूसरे दिन के उद्घाटन सत्र में प्रतिभागियों द्वारा अनेक प्रकार की प्रस्तुतियों का बेहतरीन और उत्साहपूर्ण प्रदर्शन सफलतापूर्वक किया गया।

तत्पश्चात सायंकालीन सत्र के मुख्य अतिथि विजय जिंदल (निदेशक एस.पी.एल इंडस्टरीज लिमिटेड फरीदाबाद) ने तीन दिवसीय क्षेत्रीय युवा महोत्सव की भव्यता की प्रशंसा करते हुए  कहा कि सफलता के लिए दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति के साथ साथ मजबूत प्रबंध भी जरूरी है और ये सब अग्रवाल कॉलेज में विशेष रूप से देखने को मिलता है। उन्होंने प्रथम दिन के सफल संयोजन और विजेता प्रतिभागियों की सराहना भी की। सम्मानित अतिथि प्रोफेसर जगदीश सिंह धनखड़ (इतिहास विभाग अध्यक्ष एमडीयू रोहतक) ने भी अग्रवाल कॉलेज की समस्त प्रबंध समिति के कुशल प्रबंध की तारीफ करते हुए प्रतिभागियों को उनके सार्थक प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

सम्मानित अतिथि सुमित मुखर्जी (निदेशक पब्लिक रिलेशन,एम.डी.यू रोहतक) ने भी सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए अग्रवाल कॉलेज को आयोजन की बधाई देते हुए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो प्रतिभागी यदि जीत नहीं  पाते हैं तो उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है इतनी बड़ी प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करना ही बड़ा महत्वपूर्ण है। द्वितीय दिवस पर विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने एकल नृत्य, वन एक्ट प्ले हिंदी मिमिक्री, सामूहिक नृत्य, सामूहिक गायन, आर्केस्ट्रा, हरियाणवी और पंजाबी कविता पाठ, पोस्टर मेकिंग,हिंदी भाषण, हिंदी नाटक, हिंदी और इंग्लिश वाद विवाद, कोलाज मेकिंग, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट, मेहंदी  सहित कई प्रतियोगिताओ में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

क्षेत्रीय युवा महोत्सव के प्रथम दिन की प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे।  ग्रुप डांस जनरल में के.एल मेहता कॉलेज फॉर वूमेन फरीदाबाद ने प्रथम ,अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ ने द्वितीय तथा डी.ए.वी कॉलेज फरीदाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय नृत्य एकल में डी.ए.वी सेंटेनरी कॉलेज फरीदाबाद ने प्रथम, अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ ने द्वितीय तथा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी फरीदाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हरियाणवी स्किट में अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ ने प्रथम, जीजीडीएसडी कॉलेज पलवल ने द्वितीय तथा के.एल मेहता दयानंद कॉलेज फॉर वूमेन फरीदाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। माता-पिता/अध्यापकों/सैनिकों के लिए गायन में के.एल मेहता कॉलेज फॉर वूमेन फरीदाबाद ने प्रथम, अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ ने द्वितीय तथा जीजीडीएसडी कॉलेज पलवल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वन एक्ट प्ले संस्कृत में पं. जे.एल.एन गवर्नमेंट कॉलेज फरीदाबाद ने प्रथम, अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ ने द्वितीय, के.एल   मेहता कॉलेज फॉर वूमेन, फरीदाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गजल/ गीत/ भजन के गायन में जेएलएन राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद ने प्रथम, केएल मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय फरीदाबाद ने द्वितीय तथा सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय संगीत में पं. जेएलएन राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद ने प्रथम, अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ ने द्वितीय तथा राजकीय पीजी नेहरू कॉलेज झज्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता में जीसीडब्ल्यू फरीदाबाद ने प्रथम, डीएवी कॉलेज फरीदाबाद ने द्वितीय तथा डॉ. बीआर अंबेडकर राजकीय पीजी कॉलेज पलवल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी काव्य पाठ प्रतियोगिता में गवर्नमेंट पीजी नेहरू कॉलेज झज्जर ने प्रथम, गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स नचौली फरीदाबाद ने द्वितीय तथा केएल मेहता दयानंद कॉलेज फॉर महिला फरीदाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में डीएवी कॉलेज फरीदाबाद ने प्रथम, अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ ने द्वितीय तथा एसआईएएसटीई झज्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्ले मॉडलिंग में केएल मेहता कॉलेज फॉर वूमेन, फरीदाबाद ने प्रथम, जीसीडब्ल्यू फरीदाबाद ने द्वितीय तथा अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ और एसएस पीजी गवर्नमेंट कॉलेज तिगांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्टूनिंग में एसएस पीजी गवर्नमेंट कॉलेज ने प्रथम, केएल मेहता दयानंद कॉलेज फॉर वूमेन ने द्वितीय तथा श्रीमती सुषमा स्वराज जीसीजी बल्लबगढ़ और पंडित जेएलएन गवर्नमेंट कॉलेज फरीदाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत भाषण में जीसीडब्ल्यू वूमेन फरीदाबाद ने प्रथम, के.एल मेहता कॉलेज फॉर वूमेन, फरीदाबाद ने द्वितीय तथा अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत श्लोक उच्चारण में डीएवी कॉलेज फरीदाबाद ने प्रथम, केएल मेहता कॉलेज फॉर वूमेन, फरीदाबाद ने द्वितीय तथा पंडित जेएलएन गवर्नमेंट कॉलेज फरीदाबाद और अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उर्दू काव्य पाठ में गवर्नमेंट पीजी नेहरू कॉलेज झज्जर ने प्रथम, सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल ने द्वितीय, डॉ. बीआर अंबेडकर गवर्नमेंट कॉलेज पलवल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम की संगठन सचिव डॉ सुप्रिया ढांडा के कुशल प्रबंधन में और अग्रवाल कॉलेज की समस्त प्रबंध समितियों के सहयोग से तीन दिवसीय क्षेत्रीय युवा महोत्सव का दूसरा दिन अनेक प्रतियोगिताओं के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *